बेड बॉक्स को रिअरेंज करते समय इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप बेड बॉक्स को रि-अरेंज कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने चाहिए।

easy to follow while rearrange bed box in hindi

बेड घर का एक ऐसा फर्नीचर है, जो ना केवल सोने के काम आता है। बल्कि अधिकतर लोग ऐसे बेड का चयन करना पसंद करते हैं, जिसमें बेड बॉक्स भी हो। ऐसे में घर के काफी सारे सामान को स्टोर व आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाता है। इससे आप कम स्पेस में भी अपने काफी सारे सामान को रख पाती हैं। लेकिन एक बार बेड में सामान रखने के बाद उसे समय-समय पर रिअरेंज करने की जरूरत होती है।

दरअसल, हम अपना अतिरिक्त सामान यूं ही बेड में रखते चले जाते हैं, जिसके कारण वह फिर से मैसी हो जाता है। ऐसे में उसकी क्लीनिंग व आर्गेनाइजिंग के लिए उसे रि-अरेंज करना होता है। हो सकता है कि आपको यह काम बेहद भारी लगता हो और इसलिए आप इसे बार-बार टाल रही हो। हालांकि, अगर आप इन टिप्स को अपनाती हैं तो इससे आपके लिए बेड बॉक्स को रि-अरेंज करना थोड़ा आसान हो जाएगा-

एक साइड बेड करें खाली

अक्सर ऐसा होता है कि हम बेड बॉक्स को रिअरेंज करते हुए उसे ऐसे ही इधर-उधर करके सेट करने की कोशिश करते हैं। लेकिन वास्तव में इसका आपका समय बचता नहीं है, बल्कि अधिक लगता है। इसलिए आप पहले बेड के एक साइड को खाली करें और एक बार सामान निकालकर उस एरिया को क्लीन करें। ध्यान रखें कि आप पूरा बेड एक बार में खाली करने की कोशिश ना करें। इससे आपको अपना काम काफी फैला हुआ लगेगा और फिर शायद आपको अत्यधिक थकान भी महसूस हो।

बेड बॉक्स को करें क्लीन

clean bed box

जब आप बेड बॉक्स से सामान बाहर निकालती हैं तो उसके बाद आपको बेड की क्लीनिंग करनी चाहिए। कई बार बेड बॉक्स में जाले तक लग जाते हैं। इसलिए सामान को रि-अरेंज करने से पहले बेड बॉक्स की अच्छी तरह क्लीनिंग करें। इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकती हैं। इसके बाद आप बेड बॉक्स में कोई पुराना कपड़ा या कवर बिछाएं। उसके बाद ही आप उसमें सामान रखें। (वैक्यूम क्लीनर हैक्स)

इसे भी पढ़ें:जानिए बेड को अंदर से साफ करना क्यों होता है जरूरी? ये हैक्स करेंगे काम को आसान

करें सामान की छंटाई

एक बार बेड साइड खाली करने के बाद बारी आती है सामान की छंटाई करने की। हम सभी के बेड बॉक्स में ऐसा काफी सारा सामान होता है, जो किसी काम का नहीं होता है। छोटे हो चुके कपड़ों से लेकर खाली बॉक्सेस तक यह सामान बेड बॉक्स की काफी सारा स्पेस यूं ही घेर लेते हैं। इसलिए बेड बॉक्स को रि-अरेंज करने से पहले उन सामान को बाहर करके आप अपने बेड का काफी सारा स्पेस रियूज कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें:अपने बेड के गद्दों की सफ़ाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

एक साइड एक तरह का सामान

how to arrange bed box

जब आप बेड बॉक्स में सामान रखती हैं तो आप यही चाहती हैं कि समय पड़ने पर आपको वह सामान झटपट मिल जाए। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव होता है, जब आप बेड बॉक्स को सही तरह से रि-अरेंज करती हैं। मसलन, जब आप अपने बेड बॉक्स में सामान रख रही हैं तो कोशिश करें कि एक तरह का सामान एक साइड में ही रखें। मसलन, आप बेड बॉक्स के एक साइड में कपड़े और दूसरी साइड में किताबें आदि रख सकती हैं। इस तरह आपके लिए अपने सामान तक पहुंच अधिक आसान हो जाएगी।

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने बेड बॉक्स को आसानी से रि-अरेंज करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP