जानिए बेड को अंदर से साफ करना क्यों होता है जरूरी? ये हैक्स करेंगे काम को आसान

बेड को बाहर के साथ-साथ अंदर से साफ करना जरूरी होता है। चलिए जानते हैं क्यों और साफ करने का तरीका भी। 

 
tips to clean bed from inside

घर में मौजूद हर एक चीज को साफ रखना बहुत जरूरी होता है। फिर चाहे वो ड्रेसिंग टेबल हो या बेड। बता दें कि बेड को साफ करते वक्त अक्सर हम लोग गलती कर बैठते हैं। हम बेड को बाहर से तो साफ कर लेते हैं लेकिन अंदर से बेड गंदा रह जाता है।

इस आर्टिकल में हम इसी विषय के बारे में जानेंगे कि आखिर बेड को अंदर से साफ करना क्यों जरूरी है और साफ कैसे करना चाहिए।

बेड को अंदर से साफ करना क्यों जरूरी है?

why cleaning bed from inside is important

बेड को अंदर से साफ करना इसलिए जरूरी है कि थोड़ी सी भी भूल होने पर पूरा बेड खराब हो सकता है। खटमल जैसे कई कीड़े भी बेड पर गंदगी की वजह से ही लगते हैं। साथ ही बेड में रखा सामान भी एक समय के बाद गंदा हो सकता है। ऐसे में अगर आप बेड को कीड़े-मकोड़े, गंदगी और खराब होने से बचाना चाहते हैं तो लगातर अंदर से साफ करते रहें।

इसे भी पढ़ेंःपुराने गद्दे को ऐसे करेंगे साफ तो लगेगा बिल्कुल नया

बेड को अंदर से साफ कैसे करें

ऐसे हटाएं धूल और मिट्टी

best way to clean bed from inside

बेड को अंदर से साफ करने के लिए सबसे पहले सारे सामान को बाहर निकाल लें। इसके बाद आपको बेड के अंदर की सारी-धूल और गंदगी साफ करनी है जिसे आप गीले कपड़े से साफ करें। गिला कपड़ा सारी मिट्टी को अपने अंदर समा लेगा जिससे लकड़ी साफ हो जाएगी।

यूज करें स्प्रे

धूल और मिट्टी हटाने के बाद बेड़ को अंदर से साफ करने के लिए एक स्प्रे तैयार करें। स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए बेकिंग सोडा, पानी और कुछ बूंद तेल।इन तीनों चीजों को मिलाकर स्प्रे बनाएं और पूरे बेड के अंदर अच्छे से छिड़क दें।

लोहे को इस ट्रिक की मदद से करें साफ

कई बेड के अंदर ज्वाइंट लोहे से बने होते हैं। इन ज्वाइंट को साफ करने के लिए आप तेल का इस्तेमाल करें। इससे जंग लगने की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही बेड को खोलते और बंद करते वक्त आवाज आने की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःबेड की लकड़ी हो गई है पुरानी तो अपनाएं ये हैक्स, लगेगी बिल्कुल नई जैसी

पेस्टिसाइड

बेड को कीड़ों से बचाने के लिए पेस्टिसाइड छिड़क देना एक बहुत अच्छा तरीका है। इससे खटमल जैसे कीड़ों की आने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है।

आपका इन टिप्स के बारे में क्या कहना है, यह हमें इस आर्टिकल में कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP