herzindagi
establish saving habit as couple in hindi

कपल के रूप में सेविंग हैबिट्स को कुछ इस तरह अपनाएं

अगर आप एक कपल के रूप में बेहतर जीवन जीना चाहते हैं तो सेविंग हैबिट्स को कुछ इस तरह अपना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-04-16, 10:00 IST

बेहतर जीवन जीने के लिए पर्याप्त पैसों का होना बेहद आवश्यक है। खासतौर से, अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी अपनी एक फैमिली है, तो यकीनन आपकी जिम्मेदारी और खर्चें काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में पैसों की सेविंग करना बेहद जरूरी हो जाता है। आमतौर पर, यह देखने में आता है कि जब आप सिंगल नहीं होते हैं तो ऐसे में सेविंग करना दोनों ही पार्टनर की जिम्मेदारी होती है। सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा सेविंग करने से कुछ नहीं होता। बेहतर तरीके से सेविंग्स करने के लिए आपको बतौर कपल सेविंग हैबिट्स को अपनाना पड़ता है।

हालांकि, यहां सेविंग करने का तात्पर्य यह नहीं है कि आप बहुत अधिक कंजूसी करें या फिर अपनी इस इच्छाओं को मार दें। बस आपको कमाए गए पैसों को अधिक समझदारी से खर्च करने की जरूरत होती है, ताकि आप सेविंग कर सके और इसके लिए पार्टनर की भागीदारी होना बेहद आवश्यक है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बतौर कपल अच्छी सेविंग हैबिट्स को अपना सकते हैं-

पैसों को लेकर बरतें पारदर्शिता

couple mouey saving

अगर आप चाहते हैं कि एक कपल के रूप में आप बेहतर सेविंग कर सकें तो ऐसे में आपको अपने पैसों को लेकर पारदर्शिंता बरतनी बेहद आवश्यक है। यह देखने में आता है कि दोनों ही पार्टनर अपनी इनकम को लेकर अपने पार्टनर से सच नहीं बोलते हैं। जिससे कमाई व खर्च का ब्यौरा तय कर पाना आसान नहीं होता। आपको एक कपल के रूप में यह समझ ही नहीं आता है कि आपने पूरे महीने कितनी कमाई की और कितना खर्चा। जब आपको अपनी आमदनी व खर्च के बारे में ही नहीं पता होगा, तो आपके लिए सेविंग करना मुश्किल हो जाएगा।

यह विडियो भी देखें

मनी मैनेजमेंट ऐप का लें सहारा

couple money saving tips

यह एक बेहद आसान तरीका है, जिसकी मदद से दोनों ही पार्टनर मनी सेविंग हैबिट्स को अपना सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में मनी मैनेजमेंट ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद आप टारगेट खर्च को उसमें लिख लें। इसके बाद आप पहले जरूरी खर्चों को आपस में बांट लें और फिर उन खर्चों को अपने ऐप में लिखें। इसके अलावा, महीनेभर आप जो भी खर्च करते हैं, उसे भी ऐप में लिखें। इस तरह आप दोनों को यह समझ में आएगा कि आपने टारगेट खर्च से अधिक खर्च तो नहीं किया है। इसके अलावा, आप दोनों में ही सेविंग करने की हैबिट भी डेवलप होगी।(अपनी सैलरी में से कैसे बचाएं पैसा)

इसे जरूर पढ़ें:इन टिप्स की मदद से समय और चीज़ों की बर्बादी बचाएं

कुछ हिस्सा निकालें अलग

tips to couple money saving

जब आप सेविंग हैबिट्स अपना रहे हैं, तो यह बेहद आवश्यक है कि आप कमाई का कुछ हिस्सा अलग निकालें। दोनों ही पार्टनर इन पैसों को अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं और इन पैसों का ब्यौरा लिखने या एक-दूसरे को बताने की भी उन्हें कोई आवश्यकता नहीं है। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे दोनों पार्टनर को पैसों से जुड़ी स्वतंत्रता मिलती है और इस तरह वह सेविंग करने के लिए भी प्रोत्साहित होते हैं। आमतौर पर, यह देखने में आता है कि कपल्स अपनी कमाई के बारे में एक-दूसरे को सच इसलिए भी नहीं बताते हैं, क्योंकि वह अपनी इनकम के कुछ हिस्से को मनमर्जी से खर्च करना चाहते हैं। जब आप पहले ही यह तय कर लेंगे, तो इससे सेविंग करना आसान हो जाएगा। (यह छोटी-छोटी आदतें बिगाड़ सकती हैं आपका बजट)

इसे जरूर पढ़ें:नए साल में अगर बढ़ाना है बैंक बैलेंस, तो अपनाए ये तरीका

ज्वॉइंट अकाउंट में करें सेविंग

सेविंग करने का यह एक बेहद ही आसान लेकिन प्रभावशाली तरीका है। अगर आप एक कपल के रूप में सेविंग हैबिट्स को डेवलप करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक ज्वॉइंट अकाउंट ओपन करना चाहिए। जिसमें आप दोनों तय सेविंग्स को हर महीने जमा करेंगे। इस ज्वॉइंट अकाउंट से पैसे निकालने के लिए दोनों ही पार्टनर के साइन की जरूरत होगी। वहीं, अगर एक पार्टनर कार्ड के जरिए पैसे निकालता है, तो इससे अन्य पार्टनर को पता चल जाएगा। ऐसे में दोनों ही पार्टनर बेहद जरूरी होने पर ही पैसे निकालेंगे और उनकी बेहतर बचत होगी।(इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवा सकती हैं आप)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।