herzindagi
ways to clean office lunch bag in hindi

ऑफिस का लंच बैग हो गया है गंदा तो इन टिप्स की मदद से करें साफ

अगर ऑफिस का लंच बैग गंदा हो जाए, तो उसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऑफिस लंच बैग को साफ करने के लिए हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-30, 16:15 IST

ज्यादातर लोग ऑफिस के लिए एक अलग बैग लेकर जाते हैं जिसमें वह लंच रखते हैं। रोजाना लंच बैग में खाना रखने से बैग जल्दी गंदा हो जाता है। सिर्फ यही नहीं, अगर हम लंच बैग को ज्यादा समय तक नहीं धोते हैं, तो उसमें से बदबू आने लगती हैं। अपने ऑफिस के लंच बैग को हर हफ्ते कम से कम एक बार जरूर धोना चाहिए। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने लंच बैग को आसानी से साफ कर सकती हैं।

1)स्प्रे की मदद करें साफ

how to clean lunch bag

ऑफिस का लंच बैग अगर बहुत अधिक गंदा हो गया है तो सबसे पहले एक बड़े कप में कुछ बूंद लिक्विड डिटर्जेंट की डाल दें। इसके बाद इसमें एक छोटा कप पानी डालें। दोनों को सही से मिक्स कर दें और एक स्प्रे बोतल में डाल दें। अब इसे लंच बैग पर स्प्रे कर दें। इसके बाद पानी से बैग को धो दें। ऐसा करने से बैग जल्दी साफ हो जाएगा और उसमें से बदबू भी नहीं आएगी।

इसे जरूर पढ़ें-जानें कैसे करें जूट का बैग साफ

2)गर्म पानी से करें सफाई

लंच बैग में लगी हुई गंदगी को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बॉउल हल्का गर्म पानी करना होगा और फिर उसमें कुछ आधे घंटे के लिए लंच बैग को डाल देना होगा।(डिजाइनर सूट धोने के टिप्स)

इसके बाद उसे निकालें और एक ब्रश से बैग के कोनों और ठोस जगह पर जमी गंदगी को घिसकर साफ कर लें। बैग को साफ करने का यह सबसे आसान तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें-लिक्विड डिटर्जेंट से हल की जा सकती हैं घर की ये 6 समस्याएं

यह विडियो भी देखें

3)बेकिंग सोडा से करें सफाई

बेकिंग सोडा की मदद से आप आसानी से बैग की गंदगी को साफ कर सकती हैं। आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में 1/2 चम्मच नेल पॉलिश रिमूवर मिलाकर लंच बैग पर लगे जिद्दी दाग वाले हिस्सों की सफाई करनी होगी। इससे लंच बैग में जमी गंदगी और फंगस को आप चुटकियों में दूर हो सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से आप आसानी से ऑफिस लंच बैग को साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।