हार्ड पानी में खनिज और नमक होता है जो हमारी बाल्टियों में जमने लगता है। इन दागों की वजह से साफ बाल्टी भी गंदी होने लगती है और फिर जितनी बार उसमें पानी भरता है, पानी भी गंदा लगने लगता है। ऐसे में यदि कोई मेहमान आ जाए तो उसके आगे आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
बस आपको इस शर्मिंदगी से बचाने के लिए हम कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जो आपके काम आएंगे और आपकी गंदी बाल्टी और मग को एकदम चमकदार बना देंगे।
1. रबिंग अल्कोहल का उपयोग करें
रबिंग अल्कोहल का उपयोग घर की साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है। हार्ड या सॉल्ट वॉटर के दाग हटाने के लिए इसका उपयोग भी किया जा सकता है। बाल्टी और मग में अल्कोहल लगाने के तुरंत बाद इसमें डिटर्जेंट डालकर स्क्रब से रगड़कर साफ कर लें। अगर दाग गायब नहीं होते, तो बाल्टी में अल्कोहल डालकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ गें और फिर बाल्टी साफ करें।
2. ब्लीच का उपयोग करें
अगर आपको सफाई करने के लिए प्रोडक्ट्स नहीं मिल रहे हैं, तो ब्लीच सबसे अच्छा ऑप्शन है। ब्लीच का उपयोग कीटाणुओं को मारने में कारगर होता है और यह गंदगी को भी साफ करता है। आप क्लोरीन ब्लीच का उपयोग करके भी प्लास्टिक से दाग-धब्बों को हटा सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच ब्लीच डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। बाल्टी और मग में ये मिश्रण डालकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे स्क्रब से रगड़कर धो लें।
इसे भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से स्टील के बर्तनों पर लगे हार्ड वाटर के दाग हटाएं
3. सफेद सिरका का उपयोग
सफेद सिरका भी एक बहुत ही बढ़िया क्लीनिंग एजेंट है और इस 1 प्रोडक्ट से आप घर के कई काम निपटा सकते हैं। बाल्टी और मग में लगे दाग भी इससे आसानी से साफ हो सकते हैं। 1 जग में आधा गरम पानी और आधा सफेद सिरका भर लें और इसे बाल्टी और मग में डालकर 1 घंटा छोड़ दें। अब इसमें डिटर्जेंट डालकर स्क्रब से रगड़कर साफ कर लें।
4. बेकिंग सोडा का उपयोग
बेकिंग सोडा भी एक दमदार क्लीनिंग एजेंट है। दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे गंदे मग और बाल्टी पर लगाकर 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद स्क्रब से इसे रगड़कर साफ कर लें। पानी से धोकर सुखाएं और यूज़ करें (नमक के इस्तेमाल)।
5. नमक का उपयोग
आपके खाने में इस्तेमाल होने वाला नमक पता है कितने काम का है? 1 चम्मच नमक से आपके घर को चमकाने और डिसइनफेक्ट करने में मदद करेगा। दाग को दूर करने के लिए गर्म पानी और नमक का एक पेस्ट बनाएं। आप चाहें तो इसमें बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को दाग पर लगाकर छोड़ दें और फिर इसे रगड़कर धो लें।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम की टाइलों पर पड़े पानी के दागों से 5 मिनट में छुटकारा पाएं
6. हाइड्रोजन पेरोक्साइड
पेरोक्साइड एक अन्य आम घरेलू सामान है और इसका उपयोग बर्तनों और कंटेनरों से दाग हटाने और पुराने प्लास्टिक के बर्तनों को हल्का करने के लिए किया जा सकता है। सिरके की तरह, इसे बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है या आप इसे स्प्रे भी कर सकते हैं। बाल्टी और मग को डिटर्जेंट की मदद से साफ कर लें।
अब आप भी ये ट्रिक्स अपनाएं और गंदी पड़ी बाल्टी को फिर से चमका लें। इन तरीकों को आप घर की बाकी सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों