बेडरूम की दीवार पर लग जाए गंदे हाथों के निशान तो ऐसे करें उसे साफ

अगर बेडरूम की दीवार पर गलती से गंदे हाथों के निशान लग जाते हैं, तो उसे साफ करने के लिए आप कुछ आसान लेकिन प्रभावी तरीके अपना सकती हैं।

clean dirty hand stains from bedroom wall
clean dirty hand stains from bedroom wall

हम सभी अपने घर को एकदम साफ-सुथरा रखना चाहते हैं और इसलिए क्लीनिंग पर खासतौर से ध्यान देते हैं। फ्लोर से लेकर अलमारियों तक की साफ-सफाई अच्छी तरह की जाती है। हालांकि, यह देखने में आता है कि अक्सर हम दीवारों को भूल जाते हैं। कई बार हमारे हाथ गंदे होते हैं और हम अनजाने में उसे बेडरूम की दीवार पर उसे लगा देते हैं। जिससे दीवार पर हाथों के निशान छप जाते हैं।

इससे ना केवल दीवारें देखने में गंदी लगती है, बल्कि पूरे कमरे का लुक ही अच्छा नहीं लगता है। बेडरूम में जिस तरह आप हर चीज को व्यवस्थित और साफ रखती हैं, ठीक उसी तरह दीवारों की साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जाना चाहिए।

आप बेडरूम की दीवारों पर लगे हाथों के निशान को साफ करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का सहारा ले सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेडरूम की दीवार पर लगे हाथों के निशान को क्लीन करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

डिश सोप की लें मदद

cleaning hacks

अगर आपके हाथ सामान्य तौर पर गंदे थे और उससे बेडरूम की दीवार पर दाग लग गए तो ऐसे में आप उसे डिश सोप की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप डिश सोप की कुछ बूंदें गर्म पानी की बाल्टी में मिलाएं। अब आप साबुन के पानी में स्पंज या कपड़ा डुबोएं और फिर उसे निचोड़ें।

आप इसे दाग वाले हिस्से पर गोलाकार सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रगड़ें। अब आप एक साफ व नम कपड़े से अतिरिक्त साबुन पोंछें। दीवार को टॉवल से पोंछकर सुखाएं या फिर हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें- दीवारों पर लगे दाग को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

सिरका से करें साफ

sirka cleaning

कई बार हाथों पर तेल लगा होता है और हम अनजाने में उससे दीवार को टच कर लेते हैं। जिससे तेल के निशान दीवार पर आ जाते हैं। इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरका की मदद ली जा सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले बेकिंग सोडा को सीधे तेल के दाग पर छिड़कें।

अब आप एक बर्तन में सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। आप एक स्पंज को इस मिश्रण से गीला करें। स्पंज से दाग को धीरे से रगड़ें। अब आप एक दूसरे साफ व नम कपड़े से दीवार को क्लीन करें। अंत में, आप इसे हवा में सूखने दें। किसी भी तरह के दाग को साफ करने का आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- दीवारों पर लगे रंगों के दाग को इन हैक्स की मदद से करें साफ

रबिंग अल्कोहल से करें साफ

कई बार हाथों पर इंक लगी होती है, जिससे दीवार पर इंक के दाग भी आ जाते हैं। ऐसे में उसे क्लीन करने में रबिंग अल्कोहल बहुत अधिक मददगार है। इसके लिए आप रबिंग अल्कोहल से साफ कपड़े या स्पॉन्ज को गीला करें। अब आप उस स्पॉन्ज से इंक के दाग को धीरे से पोंछें। जब तक दाग निकल न जाए तब तक पोंछते रहें। अंत में, आप एक साफ व नम कपड़े से उस जगह को पोंछें ताकि अल्कोहल के अवशेष भी निकल जाएं। अंत में, दीवार को टॉवल से पोंछकर सुखाएं या हवा में सूखने दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP