Cooler Cleaning Tips: गर्मियों की चुभती दोपहरी हो या उमस भरी रातें, इससे छुटकारा पाने का आसान और कारगर तरीका कूलर है, जिसे ऑन करते ही चैन की सांस मिलती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसे ऑन करते ही झटके का एहसास होता है। अब ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। बता दें कि बिना चेक किए जब अचानक कूलर ऑन कर दिया जाता है, तो करंट लगने से सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन सकता है। जी हां, कूलर की ठंडी हवा जितनी राहत देती है, उतना ही नुकसानदायक भी हो सकती है। अगर उसमें जमा गंदगी, बैक्टीरिया या लीकेज से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा किया जाए।
कई बार लोग गर्मी आते ही महीनों से बंद पड़े कूलर को धूल झाड़कर सीधे चला देते हैं। अब ऐसे में नतीजा यह निकलता है, कि सर्दी-जुकाम से लेकर स्किन एलर्जी और यहां तक कि शॉर्ट सर्किट या बिजली का झटका भी लग सकता है। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो कूलर को चलाने से पहले जरूर कर लें ये तीन काम। इस लेख आज हम आपको बताएंगे कि वो 3 बेहद जरूरी काम जो हर किसी को कूलर चलाने से पहले जरूर करने चाहिए।
कूलर की सफाई करें
सर्दी का सीजन शुरू होने के बाद हम सभी कूलर को बंद करके रख देते हैं। 3-4 महीने पैक रहने के कारण इसके अंदर धूल, गंदगी, मच्छरों के अंडे और बैक्टीरिया जम जाते हैं। अब ऐसे में अगर इसे बिना अच्छे से साफ किए चला दिया जाए, तो स्किन और सांस संबंधी समस्या हो सकती हैं। इन दिक्कतों से बचने के लिए टंकी, फैन ब्लेड और पैड्स को विनेगर या बेकिंग सोडा की मदद से अच्छी तरह धोएं।
इसे भी पढ़ें-खस या हनीकॉम्ब, कौन-सी घास कर सकती है कूलर की हवा को ठंडा?
वायरिंग और प्लग की जांच करें
अगर कूलर की वायरिंग लंबे समय से चेक या नई नहीं लगवाई है, तो इसे चलाने से पहले मैकेनिक से जरूर चेक करवाएं। बता दें कि बिजली के झटकों और शॉर्ट सर्किट का सबसे बड़ा कारण है पुरानी, टूटी या गीली वायरिंग। वायर और प्लग में कट या ढीलापन होता है। अगर किसी कारण से आप इसे चेंज नहीं करवा पा रहे हैं, तो कूलर ऑन करते वक्त इसे कभी भी गीले हाथों से न छुएं।
समय पर बदले पानी
कूलर की टंकी में पानी को बदलने की जगह हम पानी खत्म होने पर उसमें पानी भर देते हैं। इस कारण से हवा में चिपचिपापन और पानी से मछली जैसी बदबू जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। गंदा या पुराना पानी न सिर्फ बदबू करेगा, बल्कि बीमारियों के लिए भी समस्या बन सकता है। नियमित रूप से पानी बदलें और चाहें तो पानी में 2-3 नीम की पत्तियां या कुछ बूंदें एंटीबैक्टीरियल लिक्विड मिला सकती हैं। इसके अलावा ओवरफ्लो से बचें, अन्यथा मोटर जल सकती है।
इसे भी पढ़ें-कूलर में यह एक चीज डालते ही आ सकती है ठंडी-ठंडी हवा, गर्मी में मिलेगी AC वाली कूलिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों