herzindagi
How to avoid car challan

कार के चालान से बचना है तो याद रखें ये 5 टिप्स

कई बार हम कार चलाना तो सीख लेते हैं, लेकिन उसे चालान से कैसे बचाया जाए उसके नियम नहीं जान पाते। यही कारण है कि चालान भी कटता है और हम बार-बार एक जैसी ही गलती कर बैठते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 12:29 IST

ट्रैफिक चालान असल में बहुत दुखदाई होता है। महीने के अंत में चालान आ जाए तब तो जेब पर भी यह बहुत भारी पड़ता है। चालान अगर नई कार का कटे, तो और भी ज्यादा बुरा लगता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है और अधिकतर लोग जल्दबाजी में या फिर लापरवाही के कारण इन्हें फॉलो नहीं करते। कोई ट्रैफिक पुलिस वाला ना भी खड़ा हो, तो भी आजकल ऑनलाइन चालान आ जाता है। इसे समय पर ना भरा जाए, तो फाइन और भी ज्यादा लगता है, लेकिन अगर आपको कुछ चीजें बताई जाएं जिनसे चालान ना लगे, तो?

सबसे पहले मैं बता दूं कि यहां कोई भी गैरकानूनी बात नहीं बताई जा रही है। यहां सिर्फ उन नियमों की जानकारी दी जा रही है जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते। पहले जहां 100-200 रुपये में बात हो जाती थी, वहीं अब मिनिमम चालान भी 1000 रुपये का है और मैक्सिमम चालान 50,000 रुपये तक चला जाता है। ऐसे में आपको समझना होगा कि किस तरह से खुद को चालान से बचाया जा सके। 

इंस्टाग्राम पर कार की कक्षा नामक एक इंफ्लूएंसर अकाउंट में कार चालान से जुड़े कुछ जरूरी हैक्स बताए गए हैं। 

गाड़ी पर कैसे लिखें L का साइन?

अगर आप गाड़ी सीख रहे हैं या फिर सिखा रहे हैं, तो उस पर L लिखना बहुत जरूरी है। पर सबसे जरूरी यह है कि उसे किस तरह से लिखा जाए। लोग अधिकतर लाल रंग से L लिख लेते हैं, लेकिन फिर भी उन पर चालान लग जाता है। उसका कारण यह है कि L हमेशा व्हाइट सरफेस पर बोल्ड लेटर में लिखा होना चाहिए। अगर आपकी गाड़ी पर सही तरह से L नहीं लिखा है, तो आपको 3000 रुपये के चालान का भुगतान करना पड़ सकता है। 

गाड़ी को पेंट नहीं लगाना चाहते हैं, तो भी आप चार्ट पेपर पर बड़ा सा L लिखवा कर अपनी गाड़ी के पीछे वाली विंडशील्ड पर लगा लें। 

car challan and heavy traffic

इसे जरूर पढ़ें- कार पार्किंग से जुड़े ये हैक्स आपको ड्राइविंग स्कूल वाले भी नहीं बताएंगे! 

हेडलाइट मॉडिफिकेशन करवाते समय रखें ध्यान

अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों में हाई बीम हेडलाइट लगा लेते हैं जिसकी वजह से दूसरी तरफ से आ रहे ड्राइवर को दिक्कत होती है। कार की हेडलाइट का ऐसा मॉडिफिकेशन असल में गैर कानूनी है। आप हेडलाइट का रंग भी लाल, नीला, पीला नहीं करवा सकते हैं। हालांकि, लोग ऐसा करते हैं, लेकिन यह गैरकानूनी है और इसपर 5000 रुपये तक का चालान लग सकता है। 

car challan and tips

सनशेड लगाने पर लगता है कार चालान

ऐसा कुछ भी जो कार के अंदर का विजन रोके वह बैन है। कई लोग अपने कार के शीशे धूप से बचने के लिए टिंट करवा लेते हैं, कई लोग सनशेड्स लगा लेते हैं और कई लोग मैग्नेटिक स्टिकर्स या शेड्स का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह सब कुछ गैरकानूनी है। हां, आपको ऐसी गाड़ियां बहुत मिलेंगी जो इनका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कानूनन यह सही नहीं है। इस एक गलती पर 8000 रुपये का चालान कट सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Carki Kaksha (@carki.kaksha)

 

साइन बोर्ड्स का बहुत ध्यान रखें 

कार या टू-व्हीलर चलाते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि जिस रोड पर आप कार चला रहे हैं उसमें कहीं कोई साइन बोर्ड तो नहीं लगा है। कई बार कुछ सड़कों पर स्पीड लिमिट काफी कम होती है। स्कूल, हॉस्पिटल आदि के सामने वाली सड़कें अधिकतर ऐसी ही होती हैं। ऐसे में 50 की स्पीड लिमिट के बाद अगर आपने 60 पर भी गाड़ी चलाई, तो आपका चालान कट जाएगा। स्पीड लिमिट वाली सड़कों के आस-पास स्पीड मॉनिटर कैमरे लगे होते हैं जो तुरंत ही स्पीड में बदलाव पकड़ लेते हैं और फिर आपके पास आता है ई-चालान।  

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान   

कार ड्राइव करते समय हमेशा रखें ये डॉक्यूमेंट्स  

अगर आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण सर्टिफिकेट, आपका ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का इंश्योरेंस सभी कुछ एक साथ नहीं है, तो गाड़ी को लंबा फटका लग सकता है। डाक्यूमेंट्स ना होने के मामले में ट्रैफिक पुलिस 10000 रुपये तक का चालान लगा सकती है।  

ऐसे ही आपको कार या बाइक में किसी भी तरह का मेजर मॉडिफिकेशन करना भी गैरकानूनी है।  

क्या आपकी गाड़ी का भी चालान कटा है? अपने एक्सपीरियंस हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।