herzindagi
How to maintain plants while on vacation

हफ्तेभर के लिए बाहर जा रही हैं तो इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल

घर की सजावट में इंडोर प्लांट्स का इन दिनों काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप कही बाहर जा रही हैं तो अपने प्लांट्स की देखभाल कैसे करें।   
Editorial
Updated:- 2024-08-20, 18:58 IST

घर की सजावट के लिए इन दिनों इंडोर प्लांट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप आपके भी घर में काफी सारे इंडोर प्लांट्स है और आप हफ्तेभर के लिए बाहर जा रही हैं तो इन प्लांट्स को आप चाहे तो कुछ खास तरीके से देखभाल कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप सही कदम उठाएं, तो आपके पौधे बिना किसी परेशानी के आपकी वापसी तक हरे-भरे पौधा रह सकता है। 

सही जगह पर रखें

हफ्तेभर के लिए बाहर जा रही हैं पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें सही मात्रा में धूप मिल सकें। बारिश के दिनों में भूलकर भी इंडोर प्लांट्स को धूप के चक्कर में बाहर नहीं रखना चाहिए। आप चाहे तो इंडोर प्लांट्स को खिड़की पर रख सकते हैं। ताकि इसे पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सकें। 

पानी का ध्यान रखें

spider plant indoor Main ()

इंडोर प्लांट्स को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आप चाहे तो अपने इंडोर प्लांट्स को सही तरीके से पानी डालकर जाती है तो भी आपका प्लांट्स आराम से हफ्तेभर में खराब नहीं होगा। ऐसा करने से मिट्टी नम रहती है। मिट्टी नम है तो पौधों को पानी मिलता रहेगा। 

इसे भी पढ़ें : सेहत के साथ देंगे घर में भी बरकत, जब ये Indoor Plants होंगे आपकी जिंदगी में शामिल

खाद डालकर जाएं

अगर आप चाहते हैं कि एक सप्ताह में आपका पौधा खराब ना हो तो जाने से पहले आपको पौधे में खाद डालकर जाना चाहिए। अगर आप खाद डालकर जाती हैं तो आपका पौधा खराब नहीं होगा। ध्यान रखें कि खाद सही तरीके से डाले और गमले में मिट्टी डालने से पहले कंकड़ जरूर डालें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : घर को डिफरेंट लुक देने के लिए जरूर रखें ये 5 पौधे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।