herzindagi
main things you should keep in mind before shifting to a new home in hindi

नए घर में शिफ्ट होने से पहले जरूर रखें इन 3 बातों का ध्यान

अगर आप नए घर में शिफ्ट करना चाहती हैं पर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि शिफ्टिंग के लिए शुरुआत कैसे करें तो हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-19, 16:01 IST

नए घर में शिफ्ट होने की जल्दबाजी में अक्सर लोग कुछ काम करना भूल जाते हैं या फिर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं जिसके कारण उन्हें बाद में परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर आप नए घर में शिफ्ट करने जा रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको नए घर में शिफ्ट होने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

1)सामान ऐसे करें पैक 

things you should keep in mind before shifting to a new home

घर शिफ्ट करने से पहले सबसे बड़ा काम होता है सामान को पैक करना। सामान पैक करते समय लोगों को कई परेशानी होती है पर आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको सामान पैक करते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी बॉक्स पर यह लिखा हो कि सामान किस चीज से संबंधित है।

जैसे किचन का सामान है तो फिर बॉक्स पर किचन लिख दें। ऐसा करने से आपको नए घर में बॉक्स खोलते समय कन्फ्यूजन नहीं होगा और सामान जल्दी सेट कर पाएंगी। (घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल)

2)स्टोरेज स्पेस पहले चेक कर लें 

अक्सर लोग नए घर में सामान लाकर ऐसे ही रख देंते हैं जिससे घर बिखरा हुआ नजर आता है। आपको स्टोरेज स्पेस वाली जगह पर ही सामान रखना चाहिए और फिर धीरे-धीरे अपने घर में सभी सामान को सेट करना चाहिए। ऐसा करने से घर बिखरा हुआ नहीं लगता है और घर में जगह भी रहती है। (बेस्ट हैं ये होम डेकोरेशन आइडिया)

इसके अलावा आपको अगर नए घर में कोई काम करवाना है तो अपने सारे फर्नीचर के साथ नए घर के अंदर जाने से पहले, सारा काम पूरा करवा लेना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि पैकिंग वाले बॉक्स अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए और मजबूत होने के साथ-साथ गहरे भी होने चाहिए।

 इसे भी पढ़ेंःघर डेकोरेट करते समय ना करें ये 4 कॉमन मिस्टेक

3)सफाई पहले करवा लें 

आपको नए घर में शिफ्ट होने से पहले ही सफाई करवा लेनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि सामान शिफ्ट करने के बाद आपको सफाई करने में अधिक परेशानी होगी इसलिए पहले से ही नए घर की सफाई करवा लें ताकि शिफ्ट करने के बाद घर बहुत अधिक गंदा न लगे। पहले ही दिन से नए घर को बेस्ट लुक देने के चक्कर में न पड़ें बल्कि धीरे-धीरे सभी सामान को जगह पर रखें। 

इसे भी पढ़ें:घर को खूबसूरत और लग्जरी लुक देना है तो इन टिप्स की लें मदद

इन टिप्स की मदद से आप नए घर में शिफ्टिंग आसानी से कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।