How to Make House Beautiful:जरूरी नहीं है कि हर किसी के घर पर महंगी-महंगी आइटम और यूनिक शोपीस हों। बावजूद इसके आप अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ चीजों को इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका घर पहले से कई बेहतर और शानदार नजर आएगा। खास बात यह है कि इन सामानों को खरीदने के लिए आपको हजारों का खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। चलिए जानते हैं कि आखिर हम अपने घर को कैसे खूबसूरत बना सकते हैं।
पूरे घर की खाली दिवार कुछ खास नहीं लगती है। मगर आप दिवारों पर सुदंर-सुदंर फोटोज वाले फोटो फ्रेम लगा देंगे तो आपके घर की दीवारें खूबसूरत लगेंगी। फोटो फ्रेम लगाते वक्त जगह को ध्यान में रखें। जरूरत से ज्यादा बड़े या छोटे फोटो फ्रेम अच्छे नहीं लगते हैं। साथ ही फोटो का चुनाव करते वक्त भी ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ेंःघर डेकोरेट करते समय ना करें ये 4 कॉमन मिस्टेक
आमतौर पर लोग घर में कार्पेट नहीं बिछाते हैं। मगर कार्पेट आपकी घर की लुक को दोगुना कर सकता है। 200 से 300 रुपये के अंदर में मिलने वाले कार्पेट को आप बेडरूम से लेकर सोफे के आसपास के स्पेस पर भी बिछा सकते हैं। इससे घर काफी लग्जरी लगता है।
ट्यूब लाइट्स और ब्लब तो सभी अपने घर में लगाते हैं, लेकिन अगर आपको अपने घर को अलग दिखाना है तो थोड़ी फैंसी लाइट्स लगाएं। आपको आनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर कई तरह की खूबसूरत लाइट्स देखने को मिल जाएगी।
एक रंग के पर्दे लगाने से अच्छा है आप कलर कोंबिनेशन के हिसाब से पर्दे लगाएं। साथ ही पर्दे लगाते वक्त सोफे के कलर का भी ध्यान रखें। इससे आपका घर और भी खूबसरत लगेगा।
इसे भी पढ़ेंःघर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।