
'अरे ये मॉडल्स इतनी पतली कैसी होती हैं? कुछ खाती भी हैं या नहीं? देखो तो वो चलते हुए मॉडल की तरह रैम्प वॉक कर रही है।' इस तरह की बातें आपने बहुत सुनी होंगी। सुपर मॉडल्स को लेकर आमतौर पर इसी तरह की बातें होती रहती हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये सही भी है और नहीं भी। एक मॉडल को देखकर ऐसे ख्याल मन में जरूर आते हैं और ये भी सही है कि वो हमेशा ही सजी-धजी दिखती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी इतनी आसान और हाई प्रोफाइल नहीं होती जितनी दिखती है। हमेशा मॉडल्स को लेकर काफी कुछ कहा जाता है, लेकिन फिर भी उनके बारे में काफी कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को नहीं पता होता।
अगर आपको भी सुपर मॉडल्स को देखकर थोड़ा इंटरेस्ट आता है तो चलिए आपको बताते हैं कि उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें।
मॉडल्स के रैम्प पर स्माइल ना करने के पीछे एक खास कारण है। आपने देखा होगा कि पुरुष और महिला दोनों ही मॉडल्स को रैम्प पर स्माइल करने की रोक होती है। 'Never Skinny Enough: the Diary of a Top Model' ये किताब एक पूर्व सुपर मॉडल Victoire Macon Dauxerre ने लिखी है जो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्रसिद्ध थीं। इस किताब में ये बताया गया है कि आखिर क्यों मॉडल्स को स्माइल करते हुए रैम्प वॉक नहीं करने दी जाती है।

दरअसल, मॉडल्स को एक किलर लुक चाहिए होता है और उनके स्माइल करते हुए चेहरे से उस लुक में खलल पड़ सकता है। मॉडल्स रैम्प पर अपना शरीर नहीं बल्कि कपड़े दिखाती हैं और अगर मॉडल्स ज्यादा स्माइल करेंगी तो लोगों का ध्यान उनके चेहरे से भटक सकता है। यही कारण है कि मॉडल्स को स्माइल नहीं करने दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Exclusive: सब्यसाची की मॉडल Varshita Thatavarthi ने कैसे लिखी सुंदरता की नई परिभाषा, जानिए
देखिए अगर बात निप्पल की करें तो इन्हें बहुत ही ज्यादा सेक्सुअलाइज किया गया है। ऐसे में मॉडल्स का ब्रा ना पहनना कभी-कभी कपड़ों की सेक्सुएलिटी को दिखाता है। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि मॉडल्स हर कपड़े के नीचे ब्रा ना पहनें। उनके अंत: वस्त्र उस कपड़े पर निर्भर करते हैं जो उन्हें प्रेजेंट करना है। अगर आप विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल्स की बात करें तो एक रिपोर्ट बताती है कि वो अपने अंडर गारमेंट्स के नीचे स्किन कलर थॉन्ग और निप्पल कवर पहनती हैं ताकी कुछ एक्स्ट्रा वार्डरोब मालफंक्शन ना हो जाए।(ब्रा ना पहनने के फायदे)

क्या आपने वो रैम्प वॉक देखी हैं जिनमें मॉडल्स हील्स के कारण परेशान हो जाती हैं। कई मॉडल्स ये पता चलने का इंतज़ार करती हैं कि वो शो के दौरान कौन से जूते पहनने वाली हैं। उन्हें जब ये पता होता है तो वो उन्हीं जूतों में नॉर्मली चलने की कोशिश करती हैं ताकि रैम्प पर कोई गलती ना हो जाए। ये तरीका उन्हें हील्स में चलने की आदत डलवा देता है। इसलिए आपने देखा होगा कि मॉडल्स हील्स में भी बहुदत आसानी से चल लेती हैं।

जो नई मॉडल्स होती हैं उन्हें हर शूट के बाद पैसे नहीं मिलते। उन्हें एक्सपीरियंस के लिए भी ऐसे ही शूट पर जाना होता है। या तो उन्हें उनके काम के बदले फोटोज मिलती हैं या फिर कपड़े या फिर कई बार तो कुछ भी नहीं। मॉडल्स को शूट के बाद कुछ भी ना मिले ऐसा हाल कई बार होता है।
इसे जरूर पढ़ें- 52 साल की उम्र में मॉडल बनकर पूरा किया सपना, जानें कौन हैं गीता जे और क्या है इनकी कहानी
हमने पहले भी इस बारे में बात की है कि मॉडल्स हमेशा रनवे रेडी होती हैं, लेकिन ऐसा क्यों? कई बार मॉडल्स के बैकस्टेज फोटोशूट भी होते हैं जिनके कारण उन्हें हमेशा ऑन गार्ड रहना पड़ता है। अगर ये नहीं होगा तो कई बार मॉडल्स के हिडन कैमरा फोटोशूट भी होते हैं। उन्हें बैकस्टेज ही कपड़े भी बदलने होते हैं और इसलिए ये जरूरी है कि उनका ध्यान हमेशा इस बात पर रहे।
अगर बात करें मॉडल्स की तो उनकी जिंदगी उतनी भी आसान नहीं है जितनी दिखती है। क्या आपको पता थीं ये बातें? अपनी राय हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: sonyrockstar Instagram/ Reditt/ Manishmalhotra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।