बैंक से लोन लेते समय इन चार बातों का रखें ध्यान

अक्सर हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, लोन लेने से पहले हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

remember while taking loan from bank

हम सभी को कभी ना कभी फाइनेंशियल हेल्प की जरूरत होती है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जब कुछ पैसे कम पड़ जाते हैं तो हमारे मन में लोन लेने का ख्याल आता है। अक्सर हम लोन लेने के लिए बैंक का रुख करते हैं। बैंक से हमें पर्सनल लोन से लेकर कार लोन व होम लोन आदि कई तरह के लोन मिल जाते हैं।

अक्सर यह देखने में आता है कि हम कई बार जल्दबाजी में लोन ले लेते हैं, लेकिन बाद में हमें यह अहसास होता है कि यह लोन हमें काफी महंगा पड़ रहा है। लोन की किश्ते देते समय कई बार वित्तीय बोझ और भी ज्यादा बढ़ने लगता है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप लोन लें तो आप कुछ बातों का खास ख्याल रखे। इससे आपकी जरूरतें भी पूरी होंगी और आपको बाद में किसी तरह का पछतावा भी नहीं होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बैंक लोन लेने से पहले ध्यान में रखना चाहिए-

अपनी जरूरतों को समझें

lona prpcess

जब भी आप लोन लेने का विचार करें तो सबसे पहले अपनी जरूरतों को समझें। आपको यह आकलन करना चाहिए कि आपको लोन की जरूरत क्यों है और इससे आपको फाइनेंशियल कितना लाभ होगा। कई बार हम अपनी इच्छाओं को जल्द पूरा करने के लिए बैंक से लोन ले लेते हैं, लेकिन अपनी आमदनी से किश्तें चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए, जब भी लोन लें तो आप अपने लोन व इनकम के अनुपात को जरूर कैलकुलेट करें। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप लोन केवल उतना ही लें, जिन्हें आप अपने फाइनेंशियल गोल्स व खर्चों को डिस्टर्ब किए बिना आसानी से चुका सकें।

क्रेडिट स्कोर करें चेक

Check credit score

जब आप लोन के लिए अप्लाई करें तो उससे पहले अपने क्रेडिट स्कोर पर भी एक बार जरूर (लोन लेने का तरीका) चेक करें। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो इससे आपके लोन का अप्रूवल मिलने में आसानी होगी। साथ ही साथ, आपको बैंक को अतिरिक्त ब्याज भी नहीं देना होगा। वहीं, अगर क्रेडिट स्कोर कम होगा तो इससे लोन रिजेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको लोन मिलता भी है तो भी बैंक का ब्याज काफी अधिक होता है। जिससे आप पर वित्तीय बोझ बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें: Personal loan: इन कामों के लिए कभी न लें पर्सनल लोन, झेलना पड़ सकता है नुकसान

समय का रखें ध्यान

Lona timing

अक्सर यह देखने में आता है कि लोग खुद पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए लोन का समय अधिक लंबा रखते हैं। इससे भले (सस्ता होम लोन) ही आपकी ईएमआई कम पैसों की बने, लेकिन वास्तव में आपको बैंक को अधिक कंपाउंड इंटरस्ट देना पड़ता है। इसलिए, जब भी आप लोन की अवधि को चुनें तो एक बार कुल दिए जाने वाले पैसों का कैलकुलेशन जरूर करें। इससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि आपने कितना लोन लिया है और उसके एवज में आपको कितना पैसा चुकाना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां

इनवेस्ट करने के लिए ना लें लोन

कुछ लोग कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, इसलिए वे अक्सर इनवेस्टमेंट करने के लिए भी लोन लेते हैं। हालांकि, ऐसा करना एक समझदारी भरा निर्णय नहीं माना जाता है। दरअसल, फिक्स डिपॉजिट करवाने पर आपको उतना इंटरस्ट नहीं मिलता है, जितना आपको चुकाना पड़ता है। वहीं, अगर आप पैसों को मार्केट से जुड़ी इनवेस्टमेंट में इस्तेमाल करते हैं, तो यह काफी रिस्की हो सकता है। यकीनन इस तरह की इनवेस्टमेंट आपको अच्छे रिटर्न दे सकती हैं, लेकिन कभी-कभी जब मार्केट का रुख बदलता है तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको डबल नुकसान हो सकता है। इसलिए, ऐसा कोई भी फैसला बेहद सोच-समझकर ही लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP