Personal loan: इन कामों के लिए कभी न लें पर्सनल लोन, झेलना पड़ सकता है नुकसान

पर्सनल लोन एक प्रकार का अन-सिक्योर्ड लोन होता है। प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट के बैंकों द्वारा ऑफर की जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। 

 
for which things yo can you not use a personal loan for in hindi

पर्सनल लोन कई प्रकार के होते हैं जैसे प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन, पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर, टॉप-अप पर्सनल लोन, मैरिज लोन, मेडिकल लोन, होम रेनोवेशन लोन, ट्रेवल लोन, आदि। बैंकों द्वारा ऑफर की जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। चलिए अब जानते हैं कि आपको किन चीजों के लिए लोन लेने से बचना चाहिए।

शेयर खरीदने के लिए लोन न लें

things for which you should never take personal loan

अगर आप सेयर खरीदती हैं तो पर्सनल लोन का इस्तेमाल कभी भी शेयर खरीदने के लिए नहीं करना चाहिए क्योंकि शेयर का मूल्य कब घट जाए, आपको पता नहीं होता। ऐसे में आप शेयर से भी घाटे में आएंगे और पर्सनल लोन का कर्ज भी आप पर चढ़ जाएगा। इसके अलावा समय से किस्त न चुकाने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकती हैं।

इसके अलावा आपका सिबिल स्‍कोर भी बिगड़ सकता है। यह समझना बेहद जरूरी है कि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है और शेयर बाजार में निवेश के लिए पर्सनल लोन लेकर आप अपने जोखिम को कई गुना बढ़ा देते हैं।

कर्ज उतारने के लिए लोन न लें

पर्सनल लोन लेकर कोई कर्ज खत्म करने से आपको भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है। कई बार लोग क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं और उन्हें लगता है कि वह आसानी से पर्सनल लोन की किस्त चुका पाएंगे। लेकिन इससे आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। जिस भी काम के लिए आप लोन ले रही हैं उसे स्पेसिफिक रखें। जैसे एजुकेशन के लिए आप एजुकेशन लोन ले सकती हैं और घर खरीदने के लिए होम लोन। काम के अनुसार ही सही लोन का चुनाव करें।

इसे जरूर पढ़ें-अगर जॉब नहीं करती हैं तो भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड

अपने शौक पूरे करने के लिए लोन न लें

कई बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे देते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने शौक पूरे करने के लिए पर्सनल लोन लें। कुछ लोग घर के लिए आलीशान सामान खरीदने या फिर कहीं घूमने जाने के लिए भी पर्सनल लोन ले लेते हैं। इस काम के लिए पर्सनल लोन लेने से परहेज करें, क्योंकि पर्सनल लोन पर आपको भारी ब्याज चुकाना होता है।

इसे जरूर पढ़ें-UPI करते वक्त बहुत काम आएंगे ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP