Camera Lens खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा पैसा बर्बाद

Camera Lens Buying Guide: कैमरे का लेंस बेस्ट हो तो फोटोग्राफी करने का भी मजा अधिक हो जाता है। अगर आप भी लेंस खरीदने जा रहे हैं तो फिर इन बातों का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए।

 

things to know before buying camera lens

Camera Lens Buying Tips: आजकल कई लोग फोटोग्राफी करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए बेस्ट कैमरा होना बहुत जरूरी होता है।

कैमरे के साथ-साथ बेस्ट लेंस का उपयोग करना भी बहुत जरूरी है। अगर कैमरे का लेंस ठीक नहीं है तो अच्छी से अच्छी तस्वीर की क्वालिटी भी बेकार हो सकती है।

ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं और कैमरे के लिए बेस्ट लेंस खरीदना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से बेस्ट क्वालिटी का लेंस खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

लेंस का इस्तेमाल किसके लिए करना है?

dslr Lens Buying Tips

लेंस लेने से पहले आपको यह सोचने की जरूरत है कि लेंस का क्या-क्या इस्तेमाल करना है। अगर आप नॉर्मल तस्वीर लेना चाहते हैं तो कैमरे के साथ मिलने वाला लेंस ही काफी है, लेकिन अगर आप शादी-ब्याह, प्रकृति आदि की तस्वीर लेना चाहते हैं तो फिर आप अलग से लेंस ले सकते हैं।

अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए लेंस लेना चाहते हैं तो फिर आपको अधिक दूरी से तस्वीर लेने वाले फोकस लेंस का चुनाव करना चाहिए। इससे अच्छी तस्वीर कैमरे में कैद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Split Ac खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा जल्दी खराब

ऑटोफोकस फीचर चेक करें

Camera Lens Buying Tips

अगर आप हर तस्वीर में जान डालना चाहते हैं तो फिर आपको ऑटोफोकस फीचर वाला लेंस लेना चाहिए। ऑटोफोकस लेंस से आप बिना अधिक मेहनत किए एक अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। ऑटोफोकस लेंस में आपको सेटिंग करने की जरूरत नहीं होती है। ऑटोफोकस लेंस ऑटोमेटिक तस्वीर को कैद कर लेता है और साइड में दिखाई देने वाली वस्तु को धुंधला कर देता है।(इन्वर्टर की बैटरी खरीदने के टिप्स)

फोकल लेंथ चेक करें

how to choose dslr lens

कहा जाता है कि जिस लेंस का फोकल लेंथ सही होता है उसे बेस्ट माना जाता है। लेंस जितना अधिक जूम होगा आप उतनी ही अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। अगर लेंस की लेंथ लगभग 100mm और 200mm के बीच हो तो आप एक अच्छी तस्वीर कैद कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपका बजट ठीक है तो आप इससे भी अधिक फोकल लेंथ वाले लेंस ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इन्वर्टर खरीदने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, चलेगा सालों-साल

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

Tips for Buying a Camera Lens

  • जिस लेंस को खरीदने वाले हैं उस लेंस की तस्वीर का मेगापिक्सेल कितना है यह देखना बहुत जरूरी है। अगर मेगापिक्सेल ठीक है तो तस्वीर को जूम करने पर ब्लर नहीं होगी।
  • अगर आप अंधेरे में फोटो लेते हैं तो लेंस का नाईट विजन चेक करना बहुत जरूरी है।(Security Camera खरीदने के टिप्स)
  • एक बेस्ट लेंस में कॉन्वेक्स लेंस और कॉन्केव लेंस का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे जूम इन और जूम आउट करके तस्वीर लेना आसान होता है।
  • अगर आप वाइल्ड लाइफ को तस्वीरों में कैद करना चाहते हैं तो टेलीफोटो लेंस आपके लिए बेस्ट हो सकता है। टेलीफोटो लेंस का फोकल लेंथ लगभग 100mm से लेकर 600mm होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP