herzindagi
remove yellowness of white clothe

Easy Hacks: कभी पीली नहीं पड़ेगी सफेद बनियान, बस करना होगा ये 3 उपाय

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सफेद कपड़ों की चमक वापस ला पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 16:59 IST

सफेद रंग के कपड़े पहनना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन लोग सफेद कपड़े खरीदने में घबराते भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद रंग के कपड़े जल्दी पीले पड़ जाते हैं। इसमें लोग सबसे ज्यादा परेशान बनियान की वजह से रहते हैं, क्योंकि न चाहते हुए भी बनियान खरीदना ही पड़ता है।

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि बनियान का रंग पीला पड़ जाता है। बनियान को खरीद कर लाए हुए बस 1 हफ्ते ही होते हैं और यह दिखने में सालों पुरानी जैसी लगने लगती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बनियान को पीले होने से बचा सकते हैं।

सिरके की मदद से बनियान को पीला होने से बचाएं

easu way to  remove yellowness of white clothes

सफेद बनियान की चमक बरकरार रखने के लिए एक बाल्टी पानी में सिरके की कुछ बूंदें डालें।

  • फिर उसमें 15 से 20 मिनट के लिए बनियान को रहने दें।
  • इससे कपड़ों का पीलापन आसानी से दूर हो जाएगा। (दाग को साफ करने का तरीका)
  • ध्यान रखें कि अगर आप बनियान को धूप में सुखाते हैं, तो ज्यादा देर तक न रखें। 

इसे भी पढ़ें- सफेद कपड़ों को धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे खराब

 

नींबू की मदद से चमकाएं

lemon use to remove yellowness of white clothes

सफेद बनियान की चमक सालों तक बरकरार रखने के लिए आप इसमें नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पानी में 3 से 4 नींबू  निचोड़कर को 3 से 5 मिनट तक पानी में उबालना है।
  • फिर गैस बंद करके, पानी को ठंडा होने दे। हल्के गर्म पानी में बनियान को भिगो दें। 
  • कुछ घंटों तक बनियान को भिगोकर ही रहने दें। 
  • फिर किसी भी डिटर्जेंट की मदद से साफ करें। (कपड़ों को चमकाने का आसान तरीका)
  • हफ्ते में एक बार ऐसा करने से बनियान का पीलापन हल्का पड़ने लगेगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- इस 1 चीज से चमकेंगे आपके पीले हो चुके सफेद कपड़े

बेकिंग सोडा होता है असरदार 

easy hacks  remove yellowness of white clothes

बनियान का पीलापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी असरदार होता है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गर्म पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलना है
  • फिर इसमें बनियान को डालकर कुछ घंटों के लिए  छोड़ दें। 
  • हफ्ते में एक से दो बार इस प्रक्रिया को फॉलो करने से कपड़ों के दाग-धब्बे और इनपर चढ़ा पीलापन आसानी से निकल जाएगा। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही, अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।