herzindagi
things to keep in mind while choosing credit card

पहला क्रेडिट कार्ड चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान, अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी नियम

क्या आप पहला क्रेडिट कार्ड लेने जा रही हैं? अगर हां, तो पहले इससे जुड़े नियम और उन बातों को जरूर जान लें, जिन्हें पहला क्रेडिट कार्ड चुनते समय ध्यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 19:32 IST

आज के समय में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना बहुत ही कॉमन हो गया है। यह एक तरह का उधारी कार्ड है, जिसकी मदद से लोग तत्काल खर्च करते हैं और बाद में उसे चुकता करते हैं। यही वजह है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कुछ लोग बिजली का बिल भरने से लेकर शॉपिंग में खूब कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए भी करते हैं।

क्रेडिट कार्ड कंपनियां यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कैशबैक, रिवॉर्ड प्वाइंट और डिस्काउंट्स जैसे अट्रैक्टिव ट्रिक्स का इस्तेमाल करती है। यही वजह है कि कुछ लोग पहली सैलरी आने से पहले ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि पहला क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इससे जुड़े नियम क्या होते हैं।

पहला क्रेडिट कार्ड चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान 

rules for applying credit card

क्रेडिट लिमिट

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रही हैं, तो सबसे पहले क्रेडिट कार्ड लिमिट के बारे में जरूर जान लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर बैंक या फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग होती है।

इसे भी पढ़ें: इन शर्तों के साथ हाउसवाइफ भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान

इंटरेस्ट रेट

किसी भी बैंक या कंपनी का क्रेडिट कार्ड लेते समय इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर आप समय सीमा पर पैसा नहीं चुका पाती हैं, तो क्रेडिट कार्ड के खर्च पर मोटा ब्याज लगाया जाता है। कई बार यह ब्याज दिन के हिसाब से बढ़ता भी जाता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले ब्याज यानी इंटरेस्ट रेट से जुड़ी सभी डिटेल्स को जान लेना जरूरी होता है।  

इंटरेस्ट की टाइम लिमिट

क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च करने पर बैंक कुछ दिनों का टाइम देते हैं। यह टाइम कितने दिनों का है और इसके पूरा होने पर कितना ब्याज लग सकता है। यह पहला क्रेडिट चुनने से पहले जान लेना फायदेमंद हो सकता है।  

रिवॉर्ड और कैशबैक

कुछ बैंक या प्राइवेट कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग या अन्य ट्रांजेक्शन करने पर रिवॉर्ड, कैशबैक और डिस्काउंट्स देते हैं। ऐसे में जब भी अपना क्रेडिट कार्ड चुनें, तो बैंक क्या ऑफर और कितने ऑफर देता है, इन सब का ध्यान रखा जा सकता है।

फीस

हर बैंक या फाइनेंस कंपनी अपने क्रेडिट कार्ड पर फीस लगाती है। यह फीस एनुअल या जॉइनिंग हो सकती है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड चुनते समय यह भी चेक करना फायदेमंद हो सकता है कि कौन-सा बैंक या कंपनी कितनी फीस लेते हैं।

कौन कर सकता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई? 

Credit Card Eligibility

क्रेडिट कार्ड ने खर्च करने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया है, लेकिन इसके साथ बहुत सारी जिम्मेदारी आती है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले यहां जान लें कि कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान

  • रेजिडेंशियल स्टेटस: ज्यादातर भारत के बैंक और कंपनियां केवल भारतीयों को ही क्रेडिट कार्ड इश्यू करती हैं। लेकिन, कुछ कंपनियां शर्तों के साथ नॉन-रेजिडेंट्स को भी क्रेडिट कार्ड देती हैं।

  • उम्र: ज्यादातर बैंक और कंपनियां नौकरीपेशा लोगों को 21 साल से 60 साल तक, क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य मानती हैं। वहीं बिजनेस करने वालों के लिए एज लिमिट 21 से 65 साल है।

  • इनकम: क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम सोर्स होना बहुत जरूरी है। बिना इनकम सोर्स के क्रेडिट कार्ड मिलना मुश्किल होता है। लेकिन, जिन लोगों की इनकम नहीं होती है, जैसे हाउसवाइफ वह फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स पर भी क्रेडिट कार्ड ले सकती हैं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।