भागदौड़ भरी लाइफ के बीच मार्केट जाने से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का मीडियम चुनना पसंद करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर एक से बढ़कर नए डिजाइन के कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आसानी से मिल जाते हैं। इन दिनों ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इंडिपेंडेंस डे सेल चल रही है। सेल के दौरान कई कंपनियां अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन पर कई शानदार ऑफर्स भी कस्टमर्स को देते हैं। मुख्यता ये ऑफर्स शॉपिंग के लिए बैंक के क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल पर दिए जा रहे हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए यह समझना जरूरी है, कि क्या फायदेमंद है। इस लेख में हम आपको आसान भाषा में बताने जा रहे हैं कि इन दोनों के बीच के अंतर क्या है।
क्रेडिट कार्ड इस नाम से हम सभी परिचित है। यहां तक कि हम में से ही बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते भी होंगे। अगर आप क्रेडिट कार्ड से किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो पेमेंट के लिए आपको सामान खरीदते हैं तो 30-50 दिन तक का समय मिलता है। वहीं जब आप Buy Now Pay Later का ऑप्शन चुनते हैं, तो इसके तहत आपको कई बार आउटस्टैंडिंग बिल को कुछ किस्तों में बांटकर पेमेंट चुकाने की सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड पेमेंट लेट होने पर कितना लगता है ब्याज? यहां समझें कैसे और कब किया जाता है इसे कैलकुलेट
क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल दोनों का इस्तेमाल शॉपिंग के लिए करते हैं। इसमें खरीदारी करने बाद भुगतान करने के लिए एक तय समय दिया जाता है। बता दें दोनों में एक क्रेडिट लिमिट तय होती है यानी आप उदाहरण के लिए 1,000 से लेकर 10,00,00 रुपये तक खर्च कर सकते हैं। इन दोनों में समय पर भुगतान नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको शॉपिंग के लिए रिवार्ड्स और कैशबैक बोनस जैसे ऑफर्स मिलते हैं। वहीं अगर आप बीएनपीएल का यूज करते हैं, तो इस पर किसी प्रकार के ऑफर्स नहीं दिए जाते हैं। जहां क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको बिल जमा करने के लिए 30-50 दिन दिए जाते हैं साथ ही अगर आपने इतने दिन के भीतर पेमेंट नहीं किया तो पेनल्टी देनी पड़ती है। जबकि बीएनपीएल में आपको आउटस्टैंडिंग बिल को तीन किस्तों में बांटने की पावर मिलती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है।
अगर आप 1 महीने की किस्त यानी बिल अमाउंट देने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप इसमें हर महीने के मिनिमम अमाउंट देकर ड्यू अमाउंट को कैरी फॉरवर्ड यानी अगले महीने के लिए शिफ्ट कर सकते हैं।
अगर बात करें दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद तो क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स आमतौर पर ऑफर्स देती है। साथ ही इसमें आपको समय-समय पर रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक जैसे लाभ भी मिलते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।