Internship करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

किसी भी क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने के लिए हमें इंटर्नशिप करना पड़ता है। इंटर्नशिप के दौरान अगर आप भी कुछ गलतियां करते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए।

 

Internship tips
Internship tips

कॉलेजों में जाने के बाद हमें समर इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। हालांकि आजकल सभी कॉलेज यह मौका नहीं देते हैं। ऐसे में आपको खुद से कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होता है। इंटर्नशिप के जरिए हम काम के बारे में जान पाते हैं कि हम जिस भी फिल्ड में इंटर्नशिप कर रहे हैं उसमें क्या- क्या काम होता है। ऐसे में कॉलेज के दौरान ही हमें इंटर्नशिप कर लेना चाहिए। हालांकि कुछ छात्र इंटर्नशिप को मजाक में लेते हैं और इंटर्नशिप के दौरान कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसके कारण उन्हें आगे दिक्कत होती हैं।

समय से कार्यालय पहुंचे

कई बार ऐसा होता है कि हमें इंटर्नशिप तो मिल जाती हैं लेकिन हम इंटर्नशिप के दौरान दफ्तर समय पर नहीं पहुंच पाते है। कई बार कंपनियां फेसर को भी काम करने का मौका देते हैं। ऐसे में आप चाहते हैं कि आपको इंटर्नशिप के तुरंत बाद ही नौकरी मिल जाए तो आपको इंटर्नशिप के दौरान सीरियस होना होगा।

काम को पूरा करें

entrepreneurs meeting office

अगर आपको कंपनी की ओर से कोई भी काम मिला हैं तो आपको उसे समय से पूरा करना चाहिए। अगर आपको वह काम नहीं आता है तो वहां काम कर रहे लोगों से पूछना चाहिए। आपको तुरंत यह नहीं बोलना चाहिए कि आपको वह काम नहीं आता है। आपको खुद से भी ट्राई करना चाहिए। (इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी)

यह भी पढ़ें-बिना एक्सपीरियंस के भी इन टिप्स की मदद से पा सकते हैं नौकरी

मैनेजर से बातें करें

आपको अपने करियर को आगे बढ़ाना है तो आपको अपने मैनेजर के साथ एक अच्छा ब्रांड रखना होगा। इसके लिए आपको अपने मैनेजर से बाते करते रहना चाहिए। खुद से उन्हें कहें कि आपको काम करना है आपको काम दें। ऐसे में आपसे आपका मैनेजर खुश हो जाएगा। जब तक लोगों को यह नहीं लगेगा कि आपको काम करने में रूची हैं तब तक आपको काम मिलने में दिक्कत होगी। मैनेजर के साथ वहां काम कर रहे लोगों से भी आपको बनाकर रखना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP