How to Choose Wedding Date: आपकी शादी कितनी शानदार होगी यह शादी की तारीख पर भी निर्भर करता है। जल्द ही शादियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बिंदु, जिनको को ध्यान में रखकर ही आपको शादी का वेन्यू चुनना चाहिए।
शादी की डेट कैसे चुने?
शादी की सीजन चुनते समय आपको बजट को ध्यान में लेकर जरूर चलना है। दरअसल सालभर में कुछ समय ऐसा होता है, जिसमें लोग शादीयां करना शुभ मानते हैं। ऐसे समय पर शादी करने पर आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है। अगर वेन्यू और हलवाई के पास डिमांड ज्यादा होगी, तो वो आपको चार्ज भी ज्यादा लेंगे।
शादी की डेट के दिन क्या है इस बात का रखें ध्यान
अलग-अलग धर्मों में शुभ और अशुभ को माना जाता है। जैसे कि हिंदू धर्म में भी सालभर में कुछ दिन ऐसे माने जाते हैं, जो अशुभ होते हैं। ऐसे में आप जिस भी धर्म को मानते हैं, शादी की डेट चुनने से पहले इस बात का भी ख्याल रखें कि उस दिन कुछ अशुभ ना हो।
कोर्ट मैरीज कर रहे हैं तो ऐसे चुने डेट
इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ आपको कार्ट मैरिज करते वक्त भी तारीख सोच समझकर चुननी चाहिए। इस दौरान लापरवाही करने पर आपको बाद में परेशानी हो सकती है।
शादी की लोकेशन के हिसाब से चुने डेट
शादी की लोकेशन पर भी निर्भर करता है कि आप किस समय शादी करेंगे। जैसे मान लें कि आप दिल्ली में जून में शादी कर रहे हैं, तो आपको बहुत ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं अगर आप 1 महीने बाद शादी की डेट चुनते हैं, तो आपको इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःWedding Tips: अपनी शादी को बनाना है यादगार तो लें इन टिप्स की मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों