सोशल मीडिया पर कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने टैलेंट का प्रदर्शन करके लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए हजारों लोग काफी ज्यादा फेमस हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से बातचीत करना पसंद करती हैं तो कुछ खास बातों को जान लें।
भद्दे कमेंट करने वाले हो जाएं सावधान
सोशल मीडिया पर लाइव आकर कई लोग अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन भी करते हैं। वहीं कई लोग केवल अपने फैंस से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आते हैं। कई बार जब हम लाइव आते हैं तो कुछ ऐसे लोग हमारे लाइव पर जुड़ते हैं जिन्हें हम पसंद ना हो। ऐसे लोग भद्दे कमेंट भी करते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आपको सावधान होना चाहिए। सोशल मीडिया पर ग़लत कमेंट करने पर आपको सजा के तौर पर आई पी सी एवं आई टी एक्ट 2000 के तहत सजा हो सकती हैं।
लाइव आती है तो इन बातों का रखें ध्यान
- सोशल मीडिया पर आप लाइव आती हैं तो आपको किसी भी तरह के गलत शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- किसी भी ऐसी चीज को नहीं कहना चाहिए जिससे किसी दूसरे धर्म के लोगों को बुरा लगे।
- लाइव आती है तो समय को जरूर ध्यान रखें। ऐसे समय पर लाइव आए जिस समय आपकी ऑडियंश ज्यादा एक्टिव हो।
- सोशल मीडिया के जरिए आपको अपने ऑडियंस को सही जानकारी देना चाहिए।
- लाइव आकर आपको अपनी लाइव लोकेशन को कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए।
- लाइव पर आपसे कई लोग आपका फोन नंबर मांगने की कोशिश करेंगे आपको भूलकर भी नहीं देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर लाइव आना चाहिए या नहीं
अगर आप चाहते है कि आपके फॉलोअर्स जल्दी बढ़े तो आपको सप्ताह में करीब 2 से 3 बार लाइव आना चाहिए। सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत करके आप उनके क्लोज जा सकते हैं। आपको उनके हिसाब से ही अपने कंटेंट को बनाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-इन सेलेब्स का Deepfake सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, साइबर कम्प्लेन हुई दर्ज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों