social media rules India

10-12 नहीं, इस देश में 16 साल के बच्चों के लिए भी बैन है सोशल मीडिया, जानें भारत में क्या हैं नियम

सोशल मीडिया हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भारी पड़ता है। बता दें कि आस्ट्रेलिया में 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन कर दिया गया है।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 16:36 IST

Social Media Rules India: आज के समय में सोशल मीडिया हमारी लाइफस्टाइल का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है। बच्चे हो या बड़े हर व्यक्ति घंटों का समय इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप पर बिताते हैं। लंबा समय इन ऐप्स पर बिताने के कारण बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में चिंताएं बढ़ रही हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह कानून न केवल बच्चों को साइबर बुलिंग और हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए बनाया गया है बल्कि माता-पिता की चिंताओं को दूर करने की एक कोशिश है। लेकिन जब बात भारत की करें, तो यहां साल भर का बच्चे को शांत करने के लिए मोबाइल फोन दे दिया जाता है। वहीं वर्तमान में 10 साल के बच्चे के पास भी उनका खुद का पर्सनल मोबाइल भी होता है। इसमें वह सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के साथ ही एडल्ट कंटेंट भी देख सकते हैं।

अब ऐसे में प्रश्न आता है कि क्या यहां पर बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को लेकर क्या नियम है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को लेकर क्या नियम हैं?

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को क्या हैं नियम?

social media regulations India

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हाल ही में एक ऐसा कानून लागू किया है, जो 16 साल से कम उम्र के बच्चों को इंस्टाग्राम, टिकटॉक और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने से रोकता है।

इस कानून के तहत, यह जिम्मेदारी माता-पिता की नहीं, बल्कि सोशल मीडिया कंपनियों की होगी कि वे सुनिश्चित करें कि उनके प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम उम्र का कोई बच्चा न हो। यदि कंपनियां एज वेरिफिकेशन करने में विफल रहती हैं, तो उन पर करोड़ों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार का मानना है कि सोशल मीडिया बच्चों के मानसिक विकास में बाधा डाल रहा है।

इसे भी पढ़ें- Intimate Video के अलावा सोशल मीडिया पर शेयर न करें ये 5 चीजें, पड़ सकते हैं लेने के देने

भारत में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को लेकर क्या हैं नियम?

Australia social media ban for kids

भारत में बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सरकार ने नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट DPDP Act 2023 के जरिए नियमों को काफी सख्त कर दिया है।

भारत के नए नियमों के अनुसार, 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को 'बच्चा' माना गया है। सोशल मीडिया कंपनियों को बच्चों का डेटा प्रोसेस करने के लिए उनके माता-पिता की अनिवार्य सहमति लेनी होगी।

कंपनियां बच्चों की ऑनलाइन आदतों को ट्रैक नहीं कर सकतीं और न ही उन्हें ऐसे विज्ञापन दिखा सकती हैं जो उनके व्यवहार को प्रभावित करें।

भारत सरकार अब कंपनियों से एज गेटिंग सिस्टम लागू करने को कह रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बच्चे अपनी उम्र छिपाकर अकाउंट न बना सकें।

इसे भी पढ़ें- Instagram Story Reshare: दोस्त ने नहीं किया है टैग फिर भी कर सकती हैं स्टोरी रिशेयर, जानें इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का कैसे कर पाएंगी यूज

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik, shutterstock


 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।