मच्छर मारने की कॉइल यूज करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

गर्मियों में मच्छर हम लोगों को बहुत परेशान कर देते हैं। ऐसे में हम मच्छर से बचने के लिए कॉइल यूज करते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि कॉइल को यूज करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

tips for mosquito coil

गर्मियों के मौसम के आते ही घर-घर में मच्छर की समस्या शुरू हो जाती है। रसोई से लेकर बेडरूम तक में मच्छरों का आतंक चालू हो जाता है। इससे बचने के लिए बहुत से लोग मच्छर मारने वाले कॉइल को यूज करते हैं। हो सकता है कि आप भी अपने घर में कॉइल यूज करते हों। अगर हां, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे प्वाइंट जिन्हें कॉइल यूज करते वक्त ध्यान में जरूर रखना चाहिए। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

कॉइल यूज करते वक्त क्यों बरते सावधानी?

what to do while doing mosquito coil

आप सोच रहे होंगे कि हम कॉइल यूज करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह क्यों दे रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है कि दिल्ली में 6 लोगों की कॉइल यूज करने की वजह से मौत हो गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी अक्सर हम गर्मियों में मच्छर मारने की कॉइल की वजह से इस तरह की दुर्घटना के मामले सामने आते हैं।

जरूरत से ज्यादा ना करें धुआं

कमरे में जरूरत से ज्यादा धुआं करने की वजह से भी आपको घुटन हो सकती है। कोशिश करें कि आप जितना कमरा है उसी हिसाब से कॉइल जलाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कमरे में धुआं हो जाने के कुछ देर बाद ही रूम में जाएं। (छिपकली भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय)

कॉइल जलाकर कभी ना सोए

do no sleep in coil room

कुछ लोग कमरे में कॉइल जलाकर दरवाजा बंद करके सो जाते हैं जो सही नहीं है। ऐसा करने से कॉइल का धुआं कमरे में बहुत ज्यादा हो जाता है जिस वजह से घुटन होती है। सही यही रहेगा कि आप पहले कॉइल जलाकर कमरे में धुआं कर लें और जब कॉइल खत्म हो जाए तब कमरे में सोएं।

क्या है सही तरीका

कॉइल इस्तेमाल करना का सही तरीका यही है कि आप शाम के समय ही कॉइल को जलाकर कमरा बंद कर दें। अब जब आपके सोने का समय आएगा तब तक धुआं भी कम हो चुका होगा और मच्छर भी भाग गए होंगे। (3 नैचुरल स्प्रे के आगे मच्छरों का टिकना होगा मुश्किल)

इसे भी पढ़ेंःबदलते मौसम में घर से मच्छर भगाने के लिए लें इन टिप्स की मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: IndiaMART, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP