गर्मियों के मौसम के आते ही घर-घर में मच्छर की समस्या शुरू हो जाती है। रसोई से लेकर बेडरूम तक में मच्छरों का आतंक चालू हो जाता है। इससे बचने के लिए बहुत से लोग मच्छर मारने वाले कॉइल को यूज करते हैं। हो सकता है कि आप भी अपने घर में कॉइल यूज करते हों। अगर हां, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे प्वाइंट जिन्हें कॉइल यूज करते वक्त ध्यान में जरूर रखना चाहिए। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
आप सोच रहे होंगे कि हम कॉइल यूज करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह क्यों दे रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है कि दिल्ली में 6 लोगों की कॉइल यूज करने की वजह से मौत हो गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी अक्सर हम गर्मियों में मच्छर मारने की कॉइल की वजह से इस तरह की दुर्घटना के मामले सामने आते हैं।
इसे भी पढ़ेंःमच्छरों से पाना चाहती हैं छुटकारा तो गार्डन में लगाएं ये 3 पौधे
कमरे में जरूरत से ज्यादा धुआं करने की वजह से भी आपको घुटन हो सकती है। कोशिश करें कि आप जितना कमरा है उसी हिसाब से कॉइल जलाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कमरे में धुआं हो जाने के कुछ देर बाद ही रूम में जाएं। (छिपकली भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय)
कुछ लोग कमरे में कॉइल जलाकर दरवाजा बंद करके सो जाते हैं जो सही नहीं है। ऐसा करने से कॉइल का धुआं कमरे में बहुत ज्यादा हो जाता है जिस वजह से घुटन होती है। सही यही रहेगा कि आप पहले कॉइल जलाकर कमरे में धुआं कर लें और जब कॉइल खत्म हो जाए तब कमरे में सोएं।
यह विडियो भी देखें
कॉइल इस्तेमाल करना का सही तरीका यही है कि आप शाम के समय ही कॉइल को जलाकर कमरा बंद कर दें। अब जब आपके सोने का समय आएगा तब तक धुआं भी कम हो चुका होगा और मच्छर भी भाग गए होंगे। (3 नैचुरल स्प्रे के आगे मच्छरों का टिकना होगा मुश्किल)
इसे भी पढ़ेंःबदलते मौसम में घर से मच्छर भगाने के लिए लें इन टिप्स की मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: IndiaMART, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।