Things That Teenager Girls Hide From Their Parents: बढ़ती उम्र के बच्चों में कई तरह के बदलाव आते हैं। खासकर टीनएज बच्चों में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। जो बच्चे कम उम्र में अपने माता-पिता से सभी बातें कहा करते थे, वे अचानक टीनएज में आते ही अपने पेरेंट्स से कम बात करने लगते हैं। खासकर टीनए़ज लड़कियां अपने पेरेंट्स से फीलिंग्स छिपाने लगती हैं। इस उम्र में उनके कई ऐसे सीक्रेट्स होते हैं, जो वे अपने पेरेंट्स से खुलकर कभी कह ही नहीं पाते।
अक्सर 15-16 साल की लड़कियों के मन में ऐसा डर होता है कि कुछ बातों को लेकर उनके माता-पिता उन्हें जज करेंगे और उन्हें डाटेंगे भी। ऐसे में वे अपने पेरेंट्स से ज्यादा कुछ नहीं कह पाते। आज हम आपको ऐसी ही 4 बातों के बारे में बताएंगे, जो अक्सर 15-16 साल की लड़कियां अपने पेरेंट्स से कहने से डरती या हिचकती हैं। आइए जानें, 15-16 साल की लड़कियां अपने माता-पिता से क्या नहीं कह पातीं?
यह भी देखें- 15-16 साल की बेटी हो जाए तो जरूर सिखाएं ये बातें, नहीं होगी परेशान और रहेगी खुशहाल
इस उम्र में अक्सर बच्चे क्लासेज बंक करते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी करने निकल जाते हैं, लेकिन ये बातें हमेशा वो अपने माता-पिता से छिपाकर रखते हैं। 15 साल की लड़कियों को डर रहता है कि इससे उनकी पढ़ाई छुड़वाई जा सकती है और उनका बाहर निकलना भी बंद हो सकता है।
अक्सर टीनएज में बच्चों को अपने साथ पढ़ने वालों पर क्रश आ जाता है। ऐसे में वे फोन पर बातें और साथ वक्त बिताने लगते हैं। ऐसी बातें अक्सर लड़कियां अपने माता-पिता से छिपाती हैं। उन्हें डर रहता है कि उनके पेरेंट्स उन्हें इसके बाद हर चीज में जज करने लगेंगे।
15-16 साल की उम्र में बच्चियां अपने अफेयर से लेकर दिल टूटने तक की बातें छिपाकर रखती हैं। उन्हें लगता है कि कोई उनकी इन बातों में उनका साथ नहीं देगा। ब्रेकअप के बाद बच्चे इस उम्र में गहरे सदमें में भी जा सकते हैं। ऐसे में उनके पास माता-पिता का सपोर्ट होना जरूरी हो जाता है।
टीनएज में लड़कियां अपने माता-पिता से अपनी फीलिंग्स को लेकर खुलकर बात नहीं कर पाती हैं। ऐसे में अगर उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है या किसी चीज का डर उन्हें सता रहा है, तो वो घर पर कहने से हिचकती हैं।
यह भी देखें- बेटी को बनाएं Tomorrow-Ready, बचपन से डालें ये 7 आदतें...बनेगी सेल्फ-डिपेंडेंट और कॉन्फिडेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।