तेज धूप में क्या कपड़े हो गए हैं पापड़ जैसे कड़क? ये देसी तरीके बना सकते हैं फैब्रिक को सॉफ्ट

बारिश के बाद भी उत्तर-प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। तेज धूप और उमस के कारण न केवल लोगों का हाल खराब है बल्कि अगर धुलने के बाद कपड़े छत पर ज्यादा देर तक सूखते रहे, तो वह पापड़ की तरह आकड़ जाते हैं। यहां जानिए इन्हें सॉफ्ट बनाने के देसी उपाय-
how to soften stiff fabric without washing

उत्तर-प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तेज धूप और उमस के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं। जरूरी या ऑफिस के काम से इन्हें बाहर निकलना पड़े, तो वह अच्छे से पैक और छाता लेकर निकलते हैं ताकि टैनिंग और धूप के प्रकोप से बच सकें। घर के अंदर आकर पंखे, कूलर या एसी की तेज हवा से खुद सुरक्षित रख लेते हैं। पसीने और बदबू की वजह से अगर कपड़ों को पहनने के अगले दिन न धुला जाए, तो वह शर्मिंदगी का मुख्य कारण बनते हैं। साथ ही शर्ट की बाजु के किनारे पर पसीने का दाग भी लग जाता है। अब ऐसे में रोजाना 10-12 कपड़े आराम से धुलने के निकल आते हैं। अगर आपके घर छोटे बच्चे हैं। कपड़े धुलने के बाद हम उन्हें छत पर जाकर फैला देते हैं। लेकिन अगर इन्हें उतारने में थोड़ी सी भी देरी हो जाए, तो ये आकड़ जाते हैं। अब ऐसे में अगर कपड़ों का खास ध्यान न रखा जाए, तो यह पहले जैसे मुलायम नहीं रहते।

अगर आप कपड़ों को धूप में डालकर भूल जाती हैं या फिर समय न मिल पाने के कारण इन्हें देर से उठाती है, तो इस लेख में आज गम आपको कुछ देसी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बेजान और पापड़ जैसे कड़क हुए कपड़ों को सॉफ्ट बना सकती हैं।

कपड़ों को कड़क होने से बचाने के लिए क्या करें?

How do you remove hardness from clothes

कपड़ों को धूप में कड़क होने से बचाने के लिए उन्हें रात में धुलें। बाद में सुबह उठकर उन्हें छत से उठा लाएं। ऐसा करके आप कपड़ों को न केवल कड़क होने से बल्कि उनका रंग फेड और फैब्रिक खराब होने से बचा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप कपड़ों को दिन में धुल रही हैं, तो उन्हें छाएं वाली जगह पर फैलाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं, तो ये तेज धूप से बच पाएंगे।

धूप में कड़क हुए कपड़ों को कैसे सॉफ्ट बनाएं?

धूप में सुखाए कपड़े अगर कड़क या टाइट हो गए हैं, तो उन्हें मुलायम बनाने के लिए पानी का छिड़काव करें। यह हैक सूती या हल्के कपड़े पर अच्छे से काम करता है। अगर जींस या बड़े कपड़े हैं, तो स्प्रे बोतल में पानी भरकर तीन से चार बार इस प्रोसेस को पूरा करें।

इसे भी पढ़ें-इन 10 आसान ट्रिक्स से बारिश के मौसम में मिनटों में सुखाएं गीले कपड़े

सिरका का कमाल

How to make clothes softer naturally

कड़क हुए कपड़ों को मुलायम बनाने के लिए एक बाल्टी में पानी भरकर इसमें 1 कप सफेद सिरका मिला दें। अब कपड़ों को 30 मिनट तक भिगोकर रखें फिर सामान्य तरीके से धो लें। सिरका कपड़े की रेशों को नरम करता है और उनसे जमा डिटर्जेंट भी हटाता है। यह हैक डेनिम वाले कपड़ों के लिए कारगर साबित हो सकता है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

कपड़ों को मुलायम बनाने के लिए बेकिंग सोडा के घोल का छिड़काव कर सकती हैं। इसके लिए हल्के गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा को मिक्स कर उसे बोतल में भरें। अब इस घोल को कपड़े के ऊपर स्प्रे करते हुए इधर-उधर घुमाएं। बेकिंग सोडा कपड़ों को नेचुरली साफ और मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके अलावा कपड़ा धुलते समय इस चीज का इस्तेमाल कपड़े को मुलायम और बदबू से बचाने का काम करता है।

दही वाला सकती हैं अपना

how to soften stiff fabric without washing

पुराने समय में लोग दही का पानी कपड़ों को नरम बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे। आप हल्के खट्टे दही को पानी में मिलाकर उसमें कपड़े 1-2 घंटे के लिए भिगो सकते हैं। इसके अलावा धुले और कड़क हुए कपड़े को सॉफ्ट बनाने के लिए दही को फेटकर अच्छे से छान लें। अब इसे पानी में मिक्स करके बोतल में भरकर टाइट हुए कपड़े पर छिड़कें।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में कपड़ों को आयरन करने का नहीं होगा झंझट, बस अपनाएं ये स्मार्ट हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP