herzindagi

इन 10 आसान ट्रिक्स से बारिश के मौसम में मिनटों में सुखाएं गीले कपड़े

मानसून ने काफी पहले ही दस्तक दे दी है। रिमझिम फुहारों का मज़ा उठाना हम सभी को पसंद आता है और गीली मिट्टी की खुशबू ताजगी से भर देती है। खिड़की से झांकते हुए, हरी घास पर पानी की बूंदों को देखते हुए गर्म कप कॉफी की चुस्की लेते हुए मानसून का मज़ा लेना भला किसे पसंद नहीं आता है। लेकिन मानसून में सबसे बड़ी समस्या होती है कपड़ों का सूखना। जहां कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है वहीं कपड़े ठीक से न सूख पाने की वजह से कपड़ों से बदबू भी आने लगती है।  ऐसे में यदि हम कई दिनों तक गीले कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं तो ये त्वचा संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकती है। बारिश में गीले कपड़ों को सुखाना भले ही थोड़ा कठिन काम हो लेकिन यहां बताए गए कुछ टिप्स से आप अपने कपड़ों को आसानी से सुखाने के साथ इनकी नमी को भी दूर कर सकती हैं। आइए जानें कैसे -

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 09 Aug 2021, 16:08 IST

कपड़े के स्टैंड का प्रयोग

Create Image :

जी हां जब मानसून की बात आती है तो कपड़ों का रैक या स्टैंड एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति करता है। ऐसे में आपको कपड़ों को जल्दी सुखाने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए स्टैंड और रैक को कमरे के अंदर भी रखा जा सकता है और इसमें कपड़ों को हैंग करके पंखे के नीचे आसानी से सुखाया जा सकता है। इसके लिए  बेशक, आपको बिजली से सुखाने की भी आवश्यकता नहीं होगी, बस कपड़े धो लें और उन्हें कपड़े के स्टैंड या कपड़ों के रैक पर लटका दें ताकि यह पूरी तरह से सूख जाएं।

गरम पानी के भगोने का इस्तेमाल

Create Image :

यदि आप बिजली के किसी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो कपड़े सुखाने के लिए एक बड़े भगोने में पानी उबालें। जब पानी का भगोना अच्छी तरह से गरम हो जाए तब इसे गीले कपड़ों के ऊपर रखें। इस युक्ति से भी बहुत जल्दी कपड़े सूख जाते हैं। 

उपर्युक्त सभी युक्तियां बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने के लिए कारगर हैं इसलिए आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

घर के अंदर नमी को नियंत्रित करें

Create Image :

बारिश के मौसम में घर के अंदर की नमी कमरे के अंदर के माहौल और आपके स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद परेशान करने वाली हो सकती है। मानसून में सूखे कपड़े मिलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन जब आप कमरे में नमी का स्तर कम रखते हैं, तो इससे दोनों कपड़ों को जल्दी सूखने में आसानी होती है इसके लिए आप ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

आयरन का करें इस्तेमाल

Create Image :

आमतौर पर हम सभी अपने कपड़े पूरी तरह से सूखने के बाद आयरन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बारिश में कपड़े सुखाने हों तो आयरन का इस्तेमाल एक आसान तरीका है। इसके इस्तेमाल से बची हुई नमी कम हो जाएगी। यदि आप पाते हैं कि आपके कपड़ों के मोटे हिस्सों जैसे जींस या टीज़ में नमी है तो आप वास्तव में उन्हें आयरन कर सकते हैं और उन्हें आसानी से सुखा सकते हैं।

 

हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

Create Image :

अगर आपके घर में हेयर ड्रायर है और आप कहीं बाहर जा रहे हैं और प्राथमिकता वाले कपड़े सूखने का इंतजार कर रहे हैं तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कपड़ों को सुखाने के लिए कर सकते हैं। जी हां, बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह इस्तेमाल में आसान और प्रभावी होता है। 

 

हैंग करके अतिरिक्त पानी को निकालें

Create Image :

यदि आप वाशिंग मशीन में कपड़े धोती हैं तब भी कपड़ों में थोड़ा पानी बचता है। इसलिए कपड़ों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए गीले कपड़ों को हमेशा हैंगर में लटकाकर रखें। यदि कपड़े हाथ से धो रही हैं तब भी इन्हें थोड़ी देर तक बाथरूम में ही हैंगर में लटकाएं जिससे अतिरिक्त पानी निकल सके। 

 

कूलर में सुखाएं कपड़े

Create Image :

मौसम ठंडा हो जाए तो कूलर की जरूरत नहीं लगती, लेकिन यह कपड़े सुखाने के लिए बहुत काम आ सकता है। कपड़ों को स्टैंड पर डालें और उनके सामने कूलर चालू कर दें। हालांकि, ध्यान रहे कि इस दौरान कूलर का वॉटर पंप बंद हो, नहीं तो कपड़ों में नमी आ जाएगी और उन्हें सूखने में भी ज्यादा समय लगेगा।

वाशिंग मशीन का ड्रायर

Create Image :

बारिश के मौसम में जब भी कपड़े धोएं उन्हें मशीन में ही अच्छी तरह सुखाने के लिए मशीन के ड्रायर का टाइम थोड़ा बढ़ा दें। इसका मतलब ये हुआ कि यदि आप आमतौर पर 1 मिनट तक ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो इसके टाइम को बढ़ाकर 3 मिनट कर दें। मशीन में अच्छी तरह से सूखे कपड़े बिना धूप के ही पंखे में सूख जाते हैं। 

 

AC की आउटर यूनिट के पास सुखाएं कपड़े

Create Image :

बारिश के मौसम में अक्सर नमी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में घर में ए सी चलाना जरूरी होता है। ए सी की आउटर यूनिट हमेशा गरम होती है इसलिए कपडे सुखाने के लिए आप कपड़ों का स्टैंड ए सी की आउटर यूनिट के पास रख सकती हैं। इस कपड़े बहुत जल्दी सूख जाते हैं। 

हीटर का करें इस्तेमाल

Create Image :

वैसे तो हीटर का इस्तेमाल ठण्ड के मौसम में होता है लेकिन बारिश में भी आप कपड़ों को सुखाने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकती हैं। गीले कपड़ों का पानी अच्छी तरह से निकालकर इन्हें हीटर या ब्लोअर के पास रखें। बहुत जल्द ही कपड़े अच्छी तरह से सूख जाते हैं। 

 

इन 10 आसान ट्रिक्स से बारिश के मौसम में मिनटों में सुखाएं गीले कपड़े | how to dry wet clothes during rainy season | Herzindagi