रसोई में मौजूद ये चीजें मच्छरों को भगाने में आ सकती है काम

मच्छरों से निजात पाने के लिए अब आपको मार्केट से प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, ताकि आप रसोई में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके ही मच्छरों को भगा सकें।

what household items kill mosquitoes

गर्मी के मौसम में खास कर घरों में मच्छरों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इससे लगभग सभी परेशान रहते हैं और यह हर घर की आम समस्या है। मच्छरों के काटने से न केवल चुभन महसूस होती है, बल्कि इससे गंभीर बीमारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया भी फैलने का डर रहता है। इसलिए, अपने घर और आसपास के क्षेत्रों से मच्छरों को दूर रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको मच्छरों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको मार्केट से कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदना पड़ेगा, बल्कि किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके ही आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।

रसोई में मौजूद किन चीजें से भगा सकते हैं मच्छर?

garlilc uses to get rid of mosquitoes

लहसुन से भगाएं मच्छर

लहसुन मच्छरों को भगाने के लिए एक प्राकृतिक विकर्षक के तौर पर काम करता है। इसके लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को कुचलकर पानी में मिला दें। फिर, इसे स्प्रे बोतल में भरकर कमरे में छिड़क सकते हैं।

पुदीना से भाग सकते हैं मच्छर

पुदीना भी मच्छरों को भगाने में उपयोगी होता है। आप पुदीने के कुछ पत्तों को लेकर उसे कुचलकर रस निकाल लें। फिर, इसकी कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यह खासकर घर के उन जगहों पर करें जहां मच्छर ज्यादा रहते हैं।

सेब का सिरका मच्छर भगाने में है असरदार

एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा सेब का सिरका मिलाकर इसे अपने कपड़ों और शरीर पर स्प्रे करलें। ऐसा करने से एक मच्छर भी आपके पास नहीं आएगा। इसका आप कमरे के कोनों में भी छिड़काव कर सकते हैं।

कॉफी पाउडर है कारगर उपाय

coffee uses to get rid of mosquitoes

मच्छरों से छुटकारा पाने में आपकी रसोई में रखी कॉफी पाउडर बेहद प्रभावी हो सकता है। अगर आपके घर के आसपास पानी जमा है, तो उसमें कॉफी पाउडर छिड़कने से नए मच्छरों का जन्म नहीं होगा। इससे आपके कमरे में मच्छर बढ़ेंगे भी नहीं और आपको छुटकारा भी मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-1 चम्मच कॉफी से किए जा सकते हैं ये घरेलू काम

नीम पत्तियों का करें इस्तेमाल

neem leaves uses to get rid of mosquitoes

मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्तियां भी कारगर उपाय है। इसके लिए एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें नीम की सूखी पत्तियां डाल दें। इसमें कुछ कपूर, लौंग और तमाल के पत्ते डालें। फिर, शाम के समय घर में जला दें। घर की खिड़कियां और दरवाजे कुछ देर के लिए बंद रखें। ऐसा करने से घर से भाग छूमंतर हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-घर के इन कामों में करें नीम की पत्तियों का इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP