ठंड के समाप्त होते ही अब गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस दौरान हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है कार में गड़बड़ी का होना। अगर आप कार की मालकिन हैं, तो आपको गर्मी के मौसम में अपनी गाड़ी का खास ख्याल रखना होगा। वरना इन दिनों आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घर से लेकर गाड़ी तक यह मौसम अपने साथ ढेर सारी दिक्कतें लेकर आता है। घर में मौजूद पंखे, कुलर और एसी के अलावा इन दिनों कार रिपेयरिंग और मेंटेनेंस की भी जरूरत पड़ती है। हालांकि, कुछ लोग अपने कार की सर्विसिंग समय से नहीं करवाते हैं या फिर अनजाने में कुछ लापरवाही कर देते हैं, जिसके कारण कार ओवरहीटिंग की शिकार हो जाती है।
कार क्यों हो जाती है ओवरहीटिंग की शिकार?
Coolant पर ध्यान न देना
कई बार लोग कार के रेडिएटर और coolant स्तर की जांच नहीं करते हैं, जिसके कारण गर्मी में यह काफी ज्यादा और कम समय में ही हीट होने लगता है।
एयर कंडीशनर का अत्यधिक उपयोग
गर्मी में एयर कंडीशनर का उपयोग तो जरूरी होता ही है, लेकिन इसका अत्यधिक उपयोग इंजन पर प्रभाव डालता है। इसके कारण गर्मयों में कार की ओवरहीटिंग की समस्या देखने को मिलती है।
एयर फिल्टर की देखभाल
गंदा एयर फिल्टर इंजन में हवा के प्रवाह को बाधित करता है, जिससे इंजन गर्म हो सकता है। गर्मियों के दिनों में खासकर इसकी समय-समय पर साफ-सफाई करना बेहद जरूरी है।
खराब थर्मोस्टेट को कैरी करना
कई लोग थर्मोस्टेट के खराब होने के बाद भी इसे लंबा खींचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, वक्त रहते इसे चेंज करवा लेना चाहिए। दरअसल, थर्मोस्टेट इंजन के तापमान को नियंत्रित करता है। ऐसे में, खराब थर्मोस्टेट इंजन को ज़्यादा गर्म कर सकता है और कार ओवरहीट हो सकती है।
ओवरलोडेड कार चलाना
कार में ज़्यादा वजन के लोड होने से यह इंजन पर भार डाल सकता है, जिससे इंजन बहुत जल्दी गर्म होने लगता है।(कार क्लीनिंग हैक्स)
इसे भी पढ़ें-गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल, जानिए क्या कहते हैं ऑटो इंडस्ट्री के Expert
गर्मियों में कार की देखभाल के लिए करें ये काम
- अपनी कार को नियमित रूप से सर्विसिंग करवाते रहें।
- कार में हमेशा पानी और coolant की बोतल रखें।
- कोशिश करें कि गर्मियों में कार को ठंडे जगह पर ही पार्क करें।
- अगर आपको लगता है कि आपकी कार ओवरहीट हो रही है, तो तुरंत उसे रोककर इंजन को बंद कर दें।
- इसके अलावा, कार ओवरहीटिंग से संबंधित समस्याओं को तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों