
Parenting Tips: माता-पिता बनना जितना खूबसूरत एहसास होता है। उतना इस रिश्ते को निभाना मुश्किल होता है। मां-बाप को बच्चे पालने से लेकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने तक कई दौर से गुजरना पड़ता है। हालांकि, आजकल पेरेंट्स के लिए बच्चों की देख रेख करना काफी चुनौतीपूर्ण बन गया है। वैसे तो माता-पिता अपने हिसाब से हमेशा अपना बेस्ट देते हैं। अच्छे स्कूल में शिक्षा, अच्छे कपड़े और महंगे तोहफे भी दिलाते हैं। पैसे के बल पर मां-बाप बच्चे को कई सुविधाएं तो उपलब्ध करा देते हैं। पर, पैसे कमाने की होड़ में अक्सर अपने बच्चे को अपना समय नहीं दे पाते हैं।
इस तरह की गलतियों के कारण बच्चे और पेरेंट्स के बीच में दूरियां बनने लगती हैं। ऐसी कुछ गलतियां मां-बाप से हो जाती है, जिसके कारण बच्चे उनसे नजरे चुराने लगते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हमने आर्टेमिस अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पी वेंकट कृष्णन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स की कुछ गलतियों के कारण बच्चे उनसे दूर भाग जाते हैं, जिनमें सुधार करने की जरूरत है। इसी के साथ चलिए एक्सपर्ट के बातए गए टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पेरेंट्स पर काम के अधिक दबाव होने की वजह से वह बच्चों को अधिक वक्त नहीं दे पाते हैं, जिससे बच्चे अकेला महसूस करते हैं। यह भी पैरेंट्स से दूरी बढ़ाने का एक बड़ा कारण बन जाता है।
पेरेंट्स और बच्चो के बीच में सहमति का अभाव होता है। स्थिति को सुधारने के लिए पैरेंट्स अगर अपने बच्चों के साथ बातचीत करेंगे तो यह आपके और आपके बच्चे की बीच की दूरी कम कर सकता है।

पेरेंट्स और बच्चों के बीज बातचीत में आपसी प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए। इससे बच्चों को असुरक्षित महसूस होता है और उनके संबंध भी खराब होते हैं। पेरेंट्स को इससे बचने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें- बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार

पेरेंट्स अपनी आशाओं को अपने बच्चों के ऊपर अनुवादित करते हैं। ऐसे में, बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में अड़चन पैदा करता है और बच्चे पेरेंट्स को फेस करने से भागना शुरू कर देते हैं।
इन गलतियों को सुधारकर, पेरेंट्स और बच्चों के बीच संबंध मजबूत किए जा सकते हैं। इससे बच्चों के विकास में भी बाधा नहीं आएगी और माता-पिता के सपोर्ट से बच्चा खूब तरक्की भी करेगा।(अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स)
इसे भी पढ़ें- बच्चों का ब्रेन शार्प के लिए अभी से कराएं ये एक्टिविटी, फ्यूचर संवारने में मिलेगी मदद
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।