ये काम करके आप कर सकते हैं अपने फ्री टाइम का सही सदुपयोग

अगर सौभाग्य से आपको कभी एक दम फ्री होने का समय मिल जाए तो आप इन एक्टिविटी से अपने ख़ाली समय का आनंद उठा सकती हैं।

utilize  your free time

आज के समय सब इतने बिज़ी रहते हैं कि लोगों को अपने शौक पूरे करना का भी समय नहीं मिलता। लेकिन अगर आपको किस्मत से ऐसा मौका मिले तो आप इसको ख़ाली पड़े रहकर न गवाएं। बल्कि ऐसा मौका मिलने पर आप इस समय का सदुपयोग कर कुछ प्रोडक्टिव करके करें। आप अपने हर एक पल को कुछ अच्छा करके व्यतीत करें। हम यहां आपको कुछ ऐसी एक्टिविटी के बारे में बताएंगे जिनको आप अपने फ्री टाइम में कर सकते हैं, और इनको करने से आपको मज़ा भी आएगा। वैसे भी रूटीन से अलग़ हटकर कुछ भी करने में तो सभी को आनंद आता है।

स्वयं सेवक बनकर

activity to utilize  your free time Inside

खाली समय का सबसे अच्छा सदुपयोग करने के लिए आप किसी ऐसी संस्था से जुड़ सकते हैं जो समाज सेवा के काम करते हैं। एक समाज सेवक बनाकर जहां आपके समय का सदुपयोग होगा वहीं समाज को भी आपका योगदान मिलेगा। आप चाहे तो किसी गुरुद्वारे में जाकर सेवा कर सकते हैं। अगर आप निःस्वार्थ सेवा में विश्वास रखते हैं तो यह आपके लिए एक सुखदायक अनुभव होगा।

इसे भी पढ़ें:करोड़ों रुपए के बने थे बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों के सेट, कीमत सुन लगेगा झटका

घर को सजाकर और संवारकर

activity to utilize your free time Inside

अक़्सर बिज़ी होने के चक्कर में हम अपने घर को ठीक से संवार नहीं पाते। इसलिए खाली समय मिलने पर आप अपने घर के समानों को संभाल सकती हैं। आपकी कप्बोर्ड जो काफी समय से आपने सेट नहीं की थी आप उनके सेट करके फ्री टाइम का यूज़ कर सकती हैं। अपने घर को नया लुक देने के लिए घर फर्नीचर और इंटीरियर की सेटिंग बदल कर अपने समय का सदुपयोग करें।अगर रिश्ते को बनाना है मजबूत और खुशनुमा, तो इन relationship advice से रहें दूर


अपनी कुकिंग हॉबी को पूरा कर

activity to utilize  your free time In

अगर आपको कुकिंग का शौक है तो अपने समय का सदुपयोग करने का यह अच्छा ऑप्शन है। आप इंटरनेट पर वीडियो देखकर कोई नयी डिश बनाने के कोशिश करें। निश्चित ही जब वो डिश टेस्टी बनेगी और इसको खाने वाले जब आपकी तारीफ़ करेंगे आपको एक सुखद अनुभव होगा। इसके अलावा आप अपने घर पर अपने फ्रैंड्स को इन्वाइट कर उनके साथ होम-मेड डिशिज का मज़ा लेते हुए पुराने दिन याद कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई बेटी तो नाम रख दिया Corona, ये था वायरस के नाम पर नाम रखने का कारण


मंदिर या हिस्टॉरिकल प्लेस पर जाकर

अगर आप सोलो ट्रेवलिंग की शौकीन हैं तो आप अपने खाली समय को यूज़ करने के लिए किसी हिस्टॉरिकल प्लेस पर घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी मंदिर में जाकर कुछ शांति भरे पल बिता सकती हैं। ईश्वर से वार्तालाप कर अपने सुखद जीवन के लिए उनको धन्यवाद करें। ईश्वर के सानिध्य में आपको मानसिक शांति का अनुभव भी होगा जिससे आपको अलग़ तरह का अहसास होगा जिसको आप बार-बार महसूस करना चाहेंगी।

Image Credit:(@atterdaysaintmag,dailypost,arunthathi)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP