herzindagi
ada sharma bollywood actress

एक्टिंग ही नहीं, इन कलाओं में भी माहिर हैं द केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा

द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी की तारीफ बटोरी है। लेकिन एक्टिंग के अलावा भी अदा कई स्किल्स में माहिर हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 13:13 IST

द केरल स्टोरी रिलीज होने के बाद से ही अदा शर्मा की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। अदा ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 1920 से की थी, यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तेलुगु सिनेमा में भी कई बेहतरीन फिल्में की हैं। अक्सर लोग अदा को उनके मासूम चेहरे और एक्टिंग स्किल्स के लिए जानते हैं। जबकि वास्तव में, अदा मल्टीटैलेंटेड हैं।

डांस से लेकर सिंगिंग और मार्शल आर्ट जैसी कलाओं में वह माहिर है। अक्सर फिल्मों में उनके इन स्किल्स की झलक देखने को भी मिल जाती है। बचपन से ही अदा को एक्टिंग करने का शौक था।

लेकिन वह खुद को सिर्फ एक ही कला तक सीमित नहीं रखना चाहती थीं। इसलिए, उन्होंने अन्य कई कलाओं में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि द केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा किन कलाओं में माहिर हैं-

ट्रेंड डांसर हैं अदा

dancer ada sharma

अदा शर्मा एक ट्रेंड डांसर है। शायद इसके पीछे उनकी मां का प्रभाव है। अदा की मां एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर है। अदा ने भी महज 3 साल की उम्र से इंडियन क्लासिकल डांसिंग में शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।

इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई में स्थित नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य विश्वविद्यालय से ट्रेनिंग ली है। अदा ने सिर्फ क्लासिकल डांस ही नहीं सीखा है, बल्कि वह कई डांस स्टाइल में माहिर हैं। उन्होंने यूएस में सालसा की ट्रेनिंग ली है। वह बेली डांसिंग बैले और जैज़ जैसे कई डांस बखूबी करती हैं।

पेंटिंग करने में माहिर

ada sharma skills

अदा की विभिन्न कलाओं के प्रति रुचि है। इन्हीं में एक से पेंटिंग भी है। उन्हें पेंटिंग करना काफी अच्छा लगता है। यहां तक कि उन्होंने अपने कई बैगों पर हाथ से पेंटिंग की और उन्हें इवेंट्स में कैरी भी किया। बैग के अलावा अदा शर्मा ने शर्ट और जूतों पर भी पेंटिंग की है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: 'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

सीखी है मार्शल आर्ट

अदा ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है। कमांडो फिल्म में इसकी झलक भी दिखाई दी थी। उन्होंने तमिलनाडु स्थित मार्शल आर्ट फॉर्म सिलंबम सीखा है। जब उन्होंने इस सीखा था, तब वह इसे एक स्टिक से करती थीं।

लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने स्किल्स को शॉर्प करने की कोशिश की और फिर उन्होंने इसे दो स्टिक से करना भी सीख लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने केरल बेस्ड मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू को भी सीखा है।

ट्रेंड शूटर हैं अदा

ada sharma as shooter

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि अदा एक ट्रेंड शूटर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इस स्किल्स की झलक पेश करती रहती हैं। यहां तक कि एक बार इंडिपेंडेंस डे पर उन्होंने अपने शूटिंग स्किल्स के जरिए ही अपने फैन्स व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी थी।

इसे जरूर पढ़ें: Adah Sharma: आखिर “द केरल स्टोरी” की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की क्या हैं Skin Care Routine

संगीत कला में निपुण

अदा एक मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वह एक्टिंग और डांस के साथ-साथ संगीत में भी उतनी ही अच्छी है। वह अक्सर अपने खाली समय में पियानो बजाती हैं। इतना ही नहीं, वह अपने पसंदीदा फिल्मी गानों पर सीटी बजाती हैं। वह एक पूरे गाने पर सीटी बजा सकती हैं। वह इसे पियानो बजाते समय भी करती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।