herzindagi
tamil nadu government announced  assistance for women

तमिलनाडु सरकार हर महीने महिलाओं को देगी 1 हजार रुपये, पढ़ें डिटेल्स

1000 RS Monthly for Ladies in Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में हर महीने महिलाओं को 1 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 12:22 IST

1000 RS Monthly for Ladies in Tamil Nadu: केंद्र और राज्यों सरकार की तरफ से समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग स्कीम चलाई जाती हैं। हाल ही में तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने भी महिलाओं को खुशखबरी दी है। दरअसल सरकार ने घोषणा की है कि वो जल्द ही महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये देने की शुरुआत करने जा रही है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

बजट में की गई घोषणा

 Monthly for Ladies in Tamil Nadu

महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये का भत्ता देने की जानकारी तमिलनाडु सरकार ने 2023-24 के बजट पेश करते हुए दी। सरकार का कहना है कि सितंबर से घर की पात्र महिला मुखिया के लिए 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के लिए मौजूदा बजट में 7 हजार करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ेंःLadli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये

चुनाव में किया था वादा

  • बता दें कि राज्य सरकार ने वादा किया था कि वो महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार रुपये का भत्ता देगी। इसी को पूरा करते हुए बजट पेश करते हुए कुछ महीने के अंदर शुरुआत करने की बात की जा रही है।
  • इस योजना को लाने के पीछे का मकसद महिलाओं का विकास करना है। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप में निर्भर बनाने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है। (गर्भवती महिलाओं के बैंक अकाउंट में सरकार भेजेगी 6 हजार रुपये)

कौन होगा पात्र

तमिलनाडू की पात्र मुखिया महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। महिला होने के साथ-साथ सरकार कुछ और भी बिंदुओं का निर्धारण करेगी जिनको ध्यान में रख कर दी महिलाओं को फायदा दिया जाएगा। मौजूदा समय में सरकार योजना पर काम कर रही है जिसकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार भी देगी 1 हजार रुपये

mp goverment giving  thousand ruppes to women

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत भी लाभार्थियों को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत इसी साल 15 मार्च से की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की रकम दी जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।