Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Ladli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये

    Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के तहत सरकार महिलाओं को 1 हजार रुपये दे रही है। आइए जानते हैं इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-17,14:43 IST
    Next
    Article
    ladli behna yojana details

    Ladli Behna Yojana: भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं। हाल ही में महिलाओं और बेटियों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी कदम उठाया है। इस योजना का नाम है लाडली बहना योजना। इस योजना के तहत किन महिलाओं को फायदा मिलेगा और आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।

    लाभार्थियों को हर महीने दिए जाएंगे 1 हजार रुपये

    ladli bhena yojana

    मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत इसी साल 15 मार्च से की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की रकम दी जाएगी।

    इसे भी पढृेंः इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स

    लाडली बहना योजना में कौन कर सकता है अप्लाई

    इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा। महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। जो एमपी से नहीं है वो इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो वो 23 से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

    बैंक में आएंगे पैसे

    योजना के तहत मिलने वाले पैसे हर महीने बैंक में आएंगे। हर महीने के अंत में रकम खुद ब खुद आपके खाते में जमा हो जाएगी। साल के 12 महीने के बाद आपके पास कुल 12 हजार रुपये की रकम आ जाएगी।

    कौन कर सकता है अप्लाई

     

    • लाडली बहना योजना के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
    • कुल आमदनी 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
    • परिवार के पास जीप-कार नहीं होनी चाहिए।
    • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

    ना सिर्फ लाडली बहना योजना बल्कि सरकार द्वारा कई सरकारी स्कीम चलाई जाती है जिससे जुड़े किसी भी तरह के सवाल के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

    अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

    Photo Credit: Twitter  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi