Imli Ke Upay: इमली का इस्तेमाल घर के कई कामों में किया जाता है फिर चाहे वो खाने का स्वाद बढ़ाने में हो या फिर बर्तान चमकाने में। इसके अलावा, इमली से जुड़ी यादें कुछ बचपन की भी हैं। बचपन में 2 रुपए वाली खट्टी-मीठी इमली तो हर किसी ने खाई ही होगी।
अगर हम आपसे कहें कि इमली सिर्फ रसोई घर या बचपन की यादों तक सीमित नहीं है बल्कि ज्योतिष में भी इसको अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है तो शायद आपको यकीन न हो। जी हां, इमली के ज्योतिष में कई अचूक उपाय बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से आपको धन लाभ होगा, धन में वृद्धि होगी और आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
तो आइये ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इमली के कुछ उपायों के बारे में।
पढ़ाई में अवल आने के लिए
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या आप खुद एक स्टूडेंट हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए और अवल आने के लिए अपनी किताब में इमली का पत्ता बृहस्पतिवार को रखें। ऐसा करें से न सिर्फ पढ़ाई में तीव्रता बढ़ेगी बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में सफलता भी मिलेगी। साथ ही, मन चाही नौकरी (नौकरी में प्रमोशन के उपाय) पाने के लिए भी यह उपाय कारगर साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Horrible River: एक ऐसी नदी जिसे छूने से कांपती है लोगों की रूह
नजर दोष हटाने के लिए
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को नजर लगी है तो आपको इमली के कुछ टुकड़े लेने हैं और उन्हें परिवार में जिसपर भी नजर दोष है उनके ऊपर से घुमाना है और इमली के टुकड़ों को जलाकर घर से बाहर फेंक देना है। इससे नजर दोष उतर जाएगा और घर की नकारात्मकता भी आसानी से दूर हो जाएगी।
वैवाहिक जीवन के लिए
अगर आपका वैवाहिक जीवन दुखों से भरा हुआ है या फिर पति-पत्नी के बीच झगड़े क होने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आपको 12 इमली के दाने लेने हैं और शनिवार के दिन उन्हें अपने बेडरूम में बिस्तर के नीचे रखना है और उसके बाद अगली सुबह रविवार के दिन पीपल के पड़ में गाढ़ आना है। इससे वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होंगी।
इसे जरूर पढ़ें: गुड़हल का एक फूल बदल सकता है किस्मत, जानें वास्तु के अचूक उपाय
धन लाभ के लिए
अगर आपको धन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है जैसे कि धन हानि, अधिक खर्च, कर्ज (इन दिनों में न लें कर्ज) का बोझ, खोया हुआ धन, अटका हुआ धन, घर में पैसों की तंगी, धन का न टिकना आदि तो आपको 7 इमली के पत्ते लेने हैं और उनपर कुमकुम से स्वास्तिक बनाना है फिर इसके बाद हर एक पत्ते पर 1 रुपए का सिक्का चिपकाकर उसे घर की तिजोरी या धन रखे के स्थान पर रखना है। इससे धन में वृद्धि होगी और धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
तो ये थे इमली के वो उपाय जिन्हें करने से आपको धनलाभ होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों