फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज हो चुकी है। 3 दिन में ही फिल्म ने 23 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। यह फिल्म चार फीमेल फ्रेंड्स की कहानी पर आधारित है। मगर इस फिल्म में एकट्रेस स्वरा भास्कर का रोल सबसे बोल्ड है। पूरी फिल्म में स्वरा के बोल्ड डायलॉग्स हैं और कई सींस भी हैं, जिसमें स्वरा अपनी अन्य तीन दोस्तों में से सबसे ज्यादा बिंदास दिख रही हैं। वैसे तो यह फिल्म कई कारणों से चर्चा में है मगर फिल्म में स्वरा भास्कर परफिल्माए गए एक बोल्ड सीन की लोग सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे हैं।
Read More: स्वरा ने साड़ी के साथ किया एक्सपेरीमेंट तो नाराज फैंस ने उन्हें कह डाला 'म्युनिसिपालिटी की आया'
फिल्म में स्वरा भास्कर साक्षी सोनी का किरदार निभा रही हैं। साक्षी एक अमरी खान की बिगड़ी हुई लड़की है। कम उम्र में ही साक्षी बिना सोचे समझे लव मैरिज कर लेती है। मगर शादी की 6 महीने बाद ही उसे एहसास हो जाता है कि उसने जिस लड़के शादी की है, वो उसके लायक नहीं है। लड़ई झगड़ों के कारण दोनों की सैक्स लाइफ में भी असर पड़ता है। एक दिन साक्षी को उसका पति सैक्स टॉय यूज करते हुए पकड़ लेता है। सीन को इस तरह फिल्माया गया है कि स्वरा उसमें सैक्स टॉय के साथ मास्टबेट करते हुए दिखाई दे रही हैं। हिन्दी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला अदाकारा ने इतना बोल्ड सीन किया हो। स्वारा ने इस सीन को काफी खूबसूरती के साथ निभाया है और फिल्म देखने के दौरान यह बिलकुल भी वलगर नहीं लग रहा।
Read More: जानिये क्यों स्वरा भास्कर को पसंद है दुनियाभर के देशों की सैर
इस सीन के लिए लोग स्वरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल करने वाले लोगों का कहना है कि यह फिल्म अपने घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठ कर देखने वाली नहीं है। एक ट्रोलर ने लिखा है कि वह अपनी दादी के साथ यह फिल्म देखने गया था मगर जब मास्टरबेट वाला सीन आया तो वह अपनी दादी के साथ बैठ नहीं सका। उसकी दादी ने बोला कि भारत में लड़कियां इस तरहे के काम खुलेआम नहीं करती हैं। वहीं स्वरा के कुछ फैन्स उनके सपोर्ट में भी बोलते नजर आए है। स्वरा के एक फैन ने बोला कि, ‘समझ नहीं आता कि संस्कारी लोग अपनी दादी के साथ फिल्म देखने कैसे चले जाते हैं।’ स्वरा ने भी अपने फैट की पोस्ट पर कमेंट किया कि ‘इस तरह के कमेंट करने वालों को पैसे दिए गए हैं।’
स्वरा केवल फिल्मों में रोल्स ही बोल्ड नहीं करतीं बल्कि रियल लाइफ में भी उन्हें अपनी बात को बेबाक तरीके से कहने के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है और वह कॉन्ट्रोवर्सी में भी पड़ जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल फिल्म समीक्षक राजीव मसंद ने एक शो के दौरान स्वरा से 'वीरे दी वेडिंग' पर पाकिस्तान में लगे बैन पर सवाल किया तो स्वरा ने कहा, ‘पाकिस्तान एक असफल देश है और साथ ही धर्म को लेकर कट्टर है। मैं हैरान नहीं हूं कि वहां पर फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही मुझे समझ नहीं आता कि उस देश में हो रही बेतुकी घटनाओं पर हम चर्चा करके इतनी खुश क्यों हो जाते हैं।’ अपनी बात कहने के बाद स्वरा ने पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि, पाकिस्तान के लोगों की भाषा बहुत अच्छी है और हम भारतीय थोड़ा तीखा बोलते हैं, इसलिए बुरा लगा हो तो माफ कर दीजिएगा। वैसे स्वरा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी एक्ट्रेस और वीजे उर्वा होकैन ने इस वीडियो को लेकर स्वरा की कड़ी आलोचना की है।
भारत में सैक्स की मुद्दों को काफी संवेदनशील माना जाता है और यह और भी संवेदशील हो जाते हैं जब इन मुद्दों से महिला जुड़ जाती हैं। दरअसल भारतीय संस्कृति में महिलाओं का खुल कर अपनी सैक्स इच्छा का जिक्र करना बुरा माना जाता है। जब की देश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब पुरुषों द्वारा सार्वजनिक स्थलों और पब्लिक कंवेंस में खुले आम मास्टरबेट किया गया है। मगर पुरुषों के करने पर इतना बवाल नहीं मचता जितना महिलाओं के करने पर मच जाता है।
Image Credit: Instagram/ Swara Bhaskar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।