प्याज के छिलकों को कूड़ेदान में फेंकना छोड़िए! इन चीजों की सफाई में कर सकती हैं इस्तेमाल

प्याज के छिलकों को अगर आप भी बेकार समझकर हमेशा कूड़ेदान में फेंक देती हैं, तो अब ऐसा करना बंद कर दें। ये मामूली छिलके आपके घर की कई चीजों की सफाई में बड़े काम आ सकते हैं। प्याजके छिलके प्राकृतिक और प्रभावी रुप से सफाई के लिए एक अद्भुत विकल्प हैं, जो आपके पैसे भी बचाते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि प्याज के छिलकों से आप किन चीजों की सफाई कर सकती हैं।
how to reuse onion peel in cleaning

हम अक्सर प्याज के छिलकों को खाना बनाने के बाद सीधे कूड़ेदान में फेंक देते हैं, यह सोचकर कि वे कचरा हैं और किसी काम के नहीं हो सकते हैं। हालांकि, ये कचरे से आपके घर की कई चीजों को चमकाने और साफ करने में बेहद प्रभावी हो सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है। आपको शायद प्याज के छिलकों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण के बारे में जानकारी नहीं है, जो उन्हें एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर बनाते हैं। ऐसे में, प्याज के छिलके से आप बर्तन से लेकर फर्नीचल तक कई चीजों को चमका सकती हैं। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

धातुओं की चमक बढ़ाने में असरदार

तांबे और पीतल वाले बर्तन या सजावटी मूर्तियों की चमक अक्सर समय के साथ फीकी पड़ जाती है। प्याज के छिलके इन्हें फिर से चमकाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस प्याज के कुछ छिलकों को पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा होने दें। अब एक कपड़े या स्पंज को इस पानी में भिगोकर तांबे या पीतल की वस्तुओं पर धीरे-धीरे रगड़ें। आप देखेंगे कि उनकी चमक वापस आ जाएगी। बाद में साफ पानी से धोकर सुखा लें।

onion peel uses

कांच और दर्पणों को चमकाने में कारगर

खिड़कियों के शीशे, दर्पण और अन्य कांच की सतहों पर अक्सर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। प्याज के छिलके इन्हें बेदाग बना सकते हैं। प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को कांच या दर्पण पर स्प्रे करें और एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। यह उन्हें बिना किसी रसायन के चमकदार बनाने में कारगर होगा।

रसोई की चिकनाई साफ करें

रसोई में गैस स्टोव, चिमनी और टाइल्स पर अक्सर तेल और चिकनाई जम जाती है। प्याज के छिलके इस जिद्दी चिकनाई को हटाने में सहायक हो सकते हैं। इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर एक गाढ़ा घोल बना लेना है। इस घोल को चिकनी सतहों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर, इसपर लिक्विड साबुन या डिश वॉश डाल कर एक स्पंज या कपड़े से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से चिकनाई आसानी से निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-प्याज को पानी में उबालने से आपके घर के कई काम हो सकते हैं आसान

लकड़ी के फर्नीचर की पॉलिश

onion peel uses and benefits

अपने लकड़ी के फर्नीचर को प्राकृतिक चमक देने के लिए भी प्याज के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी को ठंडा कर लें। इसमें एसेंशियल ऑयल डालें। फिर, एक नरम कपड़े को इस पानी में भिगोकर निचोड़ लें और फिर इससे लकड़ी के फर्नीचर को धीरे-धीरे पोंछें। यह धूल और हल्के दागों को हटाकर लकड़ी को एक प्राकृतिक चमक देगा।

इसे भी पढ़ें-प्याज के बचे छिलकों से चमकेंगे गंदे बर्तन, किचन के कोने-कोने की भी होगी सफाई

चींटियों और कीटों को दूर भगाएं

प्याज के छिलकों की गंध कुछ कीटों को पसंद नहीं आती है। खासकर यह चींटियों को बिल्कुल भी नहीं भाती हैं और वे दूर भागती हैं। उन जगहों पर प्याज के सूखे छिलके रख दें जहां आपको चींटियां या छोटे कीट दिखाई देते हैं। यह उन्हें प्राकृतिक रूप से दूर भगाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें-प्याज के छिलकों से बनाई मैंने ये चीजें, आप भी फेंके नहीं और ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP