महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं हैं केंद्र सरकारी की ये 7 योजनाएं, रोजगार से सुरक्षित भविष्य तक की मिलती है गारंटी

Central Government Schemes for Women: केंद्र सरकार महिलाओं के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। ऐसी कई योजनाएं हैं, जो देशभर में महिलाओं को रोजगार से लेकर सुरक्षित भविष्य तक की गारंटी देती है। आप भी केंद्र सरकार की 7 योजनाओं का लाभ ले सकती हैं। आइए जानें, महिलाओं को लिए केंद्र सरकार की 7 बेहतरीन योजनाएं कौन-सी हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-04, 18:50 IST
Central Government Schemes for Women

Which Central Government Scheme is Best For Ladies: नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। केंद्र सरकार की कुछ योजनाएं तो ऐसी भी हैं, जो महिलाओं को जन्म से लेकर बुढ़ापे तक लाभ देती हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं। आज हम आपको ऐसी ही 7 योजानओं के बारे में बताएंगे, जो केंद्र सरकार महिलाओं के लिए चलाती है। आइए जानें, महिलाओं के लिए केंद्र सरकारी कौन-कौन सी योजनाएं चलाती हैं?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

देश की गर्भवती महिलाओं के लिए साल 2017 में सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को दो किस्तों में 5000 रुपये दिए जाते हैं। इससे महिलाएं गर्भावस्था में अपनी सेहत का ख्याल रख सकती हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Scheme

इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इसके तहत बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च के लिए पैसे बचाने में मदद मिलती है। इसके तहत माता-पिता को प्रति माह 250 रुपये महीने अकाउंट में जमा करने होते हैं, जिस पर सरकार आगे चलकर भारी ब्याज देती है।

पीएम उज्ज्वला योजना

देशभर की महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने के लिए सरकारी ने पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत मुफ्त एलजीपी गैस कनेक्शन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

इस योजना के तहत महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सरकार 50,000 से 20 लाख रुपये तक का लोन देती है। महिलाओं को इस इस योजना के तहत ब्याज पर भी छूट दी जाती है।

पीएम आवास योजना-ग्रामीण

PM Housing Scheme-Rural

इस योजना के तहत भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के तहत गरीब और मजबूर परिवारों को घर का सपना पूरा करने के लिए सहायता राशि दी जाती है। पीएम आवास योजना के तहत 73 फीसदी लाभार्थी महिलाएं ही हैं।

स्टैंड-अप योजना

केंद्र सरकार की यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करता है। इस योजना के तहत सरकार 10 लाख से एक करोड़ तक लोन मुहैया कराती है।

महिला शक्ति केंद्र योजना

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार महिला शक्ति केंद्र योजना भी चलाती है। इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण जैसे अवसर प्रदान किए जाते हैं।

यह भी देखें- इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिल्ली की महिलाओं को मिल सकता है समृद्धि योजना का लाभ, यहां जानें पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP