herzindagi
mahila shakti kendra yojana benefits

महिला शक्ति केंद्र योजना से मिलेंगे आपको कई लाभ, जानें अप्लाई करने का तरीका

महिला शक्ति केंद्र योजना से ग्रामीण महिलाओं को कई तरह से लाभ मिलता है। वह इस योजना से खुद को सशक्त बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसमें अप्लाई करने का तरीका।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-29, 16:55 IST

महिला शक्ति केंद्र योजना का मकसद, महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करना, प्रशिक्षित करना और उन्हें जरूरी स्किल सिखाना है। यह योजना स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलकर चलाती है। इस योजना में आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

क्या है महिला शक्ति केंद्र योजना का मकसद ? 

how to apply for mahila shakti kendra yojana

इस योजना से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ जिले में महिलाओं के जीवन पर प्रभाव डालने वाले सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब सभी स्तरों पर महिलाओं को उनकी प्राकृतिक क्षमताओं को उनकी पूरी क्षमता से विकसित करने और उन्हें समाज के सभी क्षेत्रों में अपने कार्यस्थलों और समुदायों के नेताओं के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। 

 इसे भी पढ़ें-Ladli Behna Awas Yojana: जानिए कैसे फ्री में मिल सकता है आपको सपनों का आशियाना, ऐसे करें योजना में अप्लाई

इस योजना से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं? 

इस योजना का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ महिलाओं के जीवन पर प्रभाव डालने वाले सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना है । इस योजना में अगर कोई भी ग्रामीण की महिला अप्लाई करती हैं तो इस सरकारी अस्पताल में कम पैसों पर इलाज दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का भी अवसर मिलता है जिससे वह खुद को सशक्त कर सकती हैं। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 40 साल तक होनी चाहिए। साथ ही आपके पास 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र भी होनी चाहिए। 

 इसे जरूर पढ़ें-इस योजना से मिलेगा आपको और आपके परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

कैसे करें इस योजना के लिए अप्लाई? 

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें) 

इसके बाद महिला शक्ति केंद्र योजना में रजिस्टर करें और फिर आपको इसमें लॉग इन करना होगा। 

लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में सारी जानकारी भरें और जो डॉक्युमेंट्स मांगे गए हैं वह सबमिट कर दें। 

यह विडियो भी देखें

इसके बाद आपको सबमिट फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।