ये वो 5 ताने हैं जो हर महिला ने कभी ना कभी जरूर सुने होंगे, कभी अपनी सास से तो कभी परोड़स में रहने वाली आंटी से लेकिन आप में से कुछ महिला इसका जवाब देती होंगी और कुछ महिला सिर झुकाकर निकल जाती होंगी।
महिलाओं को चाहिए कि कभी भी आप्को कोई ताना दें तो उसे ऐसा रिप्लाई करें कि वो अगली बार आपको कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचे।
तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो 5 ताने और क्या है उनका सही रिप्लाई।
अगर कोई लड़की देर से शादी करने का फैसला लेती हैं तो उसके पैरेंट्स से ज्यादा आसपास के लोगों को मिर्ची लगने लगती है। अक्सर शादी देर से करने पर लड़कियों को सुनना पड़ता है यह ताना:
और कितनी बूढ़ी होगी?
रिप्लाई: क्यों तुम्हें शादी करनी है क्या?
Read more: इस जवाब के कारण पहली बार सुष्मिता की वजह से इंडिया की कोई महिला बनी थीं मिस यूनिवर्स
जब कोई महिला लेट नाइट घर आती हैं तो उसके पड़ोसी उसे ऐसे देखते हैं मानो उसका किसी के साथ चक्कर चल रहा हो। लेट नाइट घर आने पर सुनना पड़ता है यह ताना:
कहीं किसी के साथ चक्कर तो नहीं
रिप्लाई: हां, तेरे बेटे के साथ ही है
Read more: ना सुन पाने की कमजोरी को पीछे छोड़ 22 साल की निष्ठा ने अपने नाम किया मिस इंडिया खिताब
आजकल एक महिला घर भी संभालती हैं और ऑफिस भी जाती है, ऐसे में उसे दो-चार ताने हर रोज मिलते हैं। वर्किंग वुमेन को अक्सर सुनना पड़ता है यह ताना:
पर्स टांगा और सज सवर कर चल दी मैडम...
रिप्लाई: तो तेरे पेट में क्या दर्द हो रहा है?
Read more: महिला और व्हिस्की में कॉमन होती हैं ये 4 दिलचस्प बातें जिन्हें जानकर आप हो जाएंगी हैरान
जब कोई महिला लेट नाइट घर आती हैं तो बहुत बार पड़ोसी के अलावा घरवाले भी ताना सुनाते हैं। लेट नाइट घर आने पर सुनना पड़ता है यह ताना:
बाहर ही रह जाती
रिप्लाई: जमाना बदल गया है
जब एक महिला किसी नई जिंदगी को जन्म देने से पहले थोड़ा खुद को टाइम देने के बारे में सोचती हैं तो लोग ताना देना शुरू कर देते हैं। लेट से बच्चा पैदा करने पर सुनना पड़ता है यह ताना:
खुशखबरी कब सुना रही हो?
रिप्लाई: बस पहले आपकी सुन लूं फिर अपनी सुना दूंगी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।