herzindagi
step by step school noida

स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने माना फूड प्वाइजनिंग की वजह से 190 स्टूडेंट्स हुए बीमार

नोएडा के  स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने मान लिया है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से उनके स्कूल के 190 स्टूडेंट्स बीमार हुए हुए थे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-12, 13:37 IST

नोएडा के  स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने मान लिया है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से उनके स्कूल के 190 स्टूडेंट्स बीमार हुए हुए थे। फूड प्वाइजनिंग की वजह से छात्रों के बीमार होने के मामले में सीएमओ द्वारा बनाई गई दो मेंबर की कमेटी को स्टेप बाई स्टेप स्कूल मैनेजमेंट ने कुल 190 स्टूडेंट्स के बीमार होने की जानकारी दी है और इसके साथ ही अन्य फैक्ट्स भी दिए हैं। 

पहले स्कूल मैनेजमेंट केवल 20 से 25 स्टूडेंट्स के फूड प्वाइजनिंग होने की बात मान रहा था। इस मामले में बनी कमेटी ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से भी संपर्क कर तमाम फैक्ट्स इकट्ठा कर लिए हैं। इसके अलावा सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव इस स्कूल में आगे की जांच के लिए जाएंगे। 

step by step school noida inside

Image Courtesy: HerZindagi

स्कूल मैनेजमेंट ने किया था गुमराह 

फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद पहले तो स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने डीआइओएस को ही गुमराह कर दिया था। जब उन्होंने घटना की जानकारी लेने के लिए स्कूल में फोन किया तो उन्हें बताया गया कि फूड प्वाइजनिंग नहीं बल्कि गिरने की वजह से 1-2 बच्चों को चोट लगी है।

Read more: अब योगा टीचर मोदी से सीखिए योग करना

बाद में जब मामला बढ़ता दिखा तो मैनेजमेंट ने 20-25 बच्चों के फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार होने की बात स्वीकार कर ली थी। दूसरी तरफ मामले कि जांच के लिए स्कूल पहुंचे अधिकारियों को प्रवेश नहीं दिया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई। जिसका असर दिख रहा है। अब खुद स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने 190 बच्चों के बीमार होने की बात स्वीकारी है और लिखित में जांच में सहयोग का वादा किया है।

step by step school noida inside

Image Courtesy: HerZindagi

क्या है फूड प्वाइजनिंग की वजह? 

फूड प्वाइजनिंग की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन पैरेंट्स इसके लिए पानी को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। पैरेंट्स की शिकायत के बाद स्कूल में पीने के पानी के डिस्पेंसर बदल दिए गए हैं। साथ ही पानी टंकी की सफाई भी करवा दी गई है। हालांकि ज्यादातर स्टूडेंट्स घर से ही पानी और खाना लाते हैं। 

Read more: हार्ट डिफेक्ट वाले शिशुओं से मिलती है मां की सेहत की जानकारी

यह विडियो भी देखें

साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि स्टेप बाई स्टेप स्कूल में स्टूडेंट्स की तबियत खाना खाने या फिर गंदे पानी की वजह से नहीं बल्कि लस्सी पीने से बिगड़ी थी। बच्चों को सुबह 7:30 बजे नाश्ते में लस्सी दी गई थी। 7:45 बजे स्कूल मैनेजमेंट की ओर से मैक्स अस्पताल के कॉल सेंटर पर बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना दी गई थी। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव के स्कूल पहुंचने पर ये बातें सामने आई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिस दूध का दही जमाया गया था वह एक दिन पुराना था। हालांकि जांच करने गई टीम को ना तो दूध मिला और ना ही लस्सी मिली है। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।