image

क्या आपके बिजनेस को भी बार-बार लगती है बुरी नजर, घर से निकलते समय करें ये आसान उपाय

घर ही नहीं आपके बिजनेस को भी कई बार बुरी नजर लग जाती है जिससे आपको लगातार घाटा होने लगता है। ऐसा कहा जाता है कि बुरी नजर आपके बिजनेस को डुबा तक सकती है। ऐसे में आपको कुछ आसान उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है जिससे आपके बिजनेस को किसी की भी नजर न लगे और घाटे की जगह मुनाफा होने लगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 17:44 IST

बुरी नजर सिर्फ घर या किसी व्यक्ति विशेष तक ही सीमित नहीं रहती है बल्कि आपका बिजनेस भी इससे अछूता नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि आप मेहनत तो करते हैं, लेकिन आपको उसका पूरा फल नहीं मिलता है। यही नहीं कई लोगों का तो चलता हुआ पूरा बिजनेस ही डूब जाता है। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि बुरी नजर हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आपके बिजनेस में बिना वजह घाटा होना बुरी नजर का ही परिणाम हो सकता है। जब कोई आपकी सफलता, मेहनत या संपत्ति पर ईर्ष्या करता है तब अनजाने में नकारात्मक ऊर्जा आपके व्यवसाय पर असर डाल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान और प्रभावशाली उपाय अपनाएं, जिससे न केवल आपका बिजनेस सुरक्षित रहे, बल्कि आपके काम में भी तरक्की और मुनाफा बढ़े। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें ऐसे ही कुछ आसान उपायों के बारे में।

घर के मुख्य द्वार पर पानी का बर्तन रखें

इससे बिजनेस में लगने वाली किसी भी बुरी नजर से बचा जा सकता है। आपके घर से जब भी कोई आपके व्यवसाय स्थल के लिए निकले जैसे कि आपके पति, पिता या कोई अन्य व्यक्ति, तब घर के मुख्य दरवाजे के बाहर पानी का एक बर्तन रख दें। पानी किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। यह उपाय बुरी नजर से बचाव का पारंपरिक तरीका भी माना जाता है। जैसे ही घर से व्यापार स्थल के लिए निकल जाएं तो उस पानी को बाहर ही कहीं फेंक दें।

main door of home

घर से निकलते समय पानी का बर्तन रखने से किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित किया जा सकता है। वहीं पानी को घर के बाहर फेंकने से इसमें जमा हुई नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाए। यह उपाय आप नियमित रूप से कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Evil Eye: घर को बार-बार लग रही है बुरी नजर, तो वास्तु के ये 3 उपाय आज ही आजमाएं

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amita rawal (@astrologer_amita)

अपनी दुकान या व्यवसाय वाले स्थान पर कपूर जलाएं

दूसरा सरल और प्रभावी उपाय है अपने व्यवसाय स्थल पर कपूर और लौंग का धुआं करना। जब भी आप अपने बिजनेस वाले स्थान पर पहुंचें एक बर्तन में कपूर का टुकड़ा और 9 लौंग जलाएं और इसका धुआं इससे आपकी दुकान या बिजनेस वाले स्थान पर फैलने दें। इससे आपके बिजनेस को किसी भी बुरी नजर नहीं लगेगी और घाटे की जगह मुनाफा होने लगेगा। इससे व्यवसाय स्थल में पॉजिटिव एनर्जी का भी प्रवाह बढ़ता है। इससे किसी भी प्रकार की बुरी नजर या नकारात्मक प्रभाव को हटाया जा सकता है।

burning camphor at workplace

बुरी नजर से बचने के अन्य ज्योतिष उपाय

  • यहां बताए दो उपायों के अलावा आप कुछ और आसान ज्योतिष उपाय भी आजमा सकती हैं और अपने बिजनेस को बुरी नजर से बचा सकती हैं। जैसे आप दुकान के बाहर नमक मिर्च टांगें और इसके सूखते ही इसे बदल लें।
  • घर से निकलने से पहले नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और वर्कप्लेस में भी न्यायमित हनुमान चालीसा का चलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करना भी किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और बुरी नजर से बचाता है।

इसे जरूर पढ़ें: ये 5 संकेत बता सकते हैं कि आपको भी लगी है बुरी नजर

अगर आप भी अपने बिजनेस को किसी भी बुरी नजर से बचाना चाहती हैं, तो यहां बताए नियमों का पालन जरूरी है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;