herzindagi
image

साउथ एक्टर चिरंजीवी का स्टेटमेंट वायरल, क्या 21वीं सदी में भी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेटियों की नहीं बेटों की है जरूरत

साउथ एक्टर चिरंजीवी का इन दिनों एक स्टेटमेंट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उन्होंने पोते की चाह को लेकर एक बयान दिया कि जब वह अपने घर जाते हैं, तो उन्हें वह वुमेन हॉस्टल लगता है। वह अब एक पोते की उम्मीद करते हैं। इस स्टेटमेंट के बाद से लोगों के तमाम सवालों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भर गया है।
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 16:51 IST

Chiranjeevi Statement: साउथ इंडियन एक्टर चिरंजीवी ने हालही में अपनी फिल्म ‘ब्रह्म आनंदम’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान पोते की चाहत को बयां करते हुए एक स्टेटमेंट दिया था। वर्तमान में यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल चिरंजीवी के बेटे राम चरण और बहू उपासना की एक बेटी है, जिनके साथ मस्ती की तस्वीरें वह आए-दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। बता दें, कि फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान एक्टर ने कहा कि ‘जब मैं घर पर होता हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के आसपास हूं। मुझे लगता है कि मैं तो हॉस्टल वार्डन हूं जो कई सारी महिलाओं के बीच घिरा हुआ हूं। मैं उम्मीद करता हूं और रामचरण से कहता हूं कि कुछ नहीं तो कम से कम एक बेटा तो हो, जो हमारी लेगेसी को आगे बढ़ाने काम करें।'

इस स्टेटमेंट के बाद से एक्टर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इस बयान के बाद एक सवाल उठता है कि क्या 21वीं सदी में भी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेटों की जरूरत होती है, जबकि समाज में महिलाओं की स्थिति अब बहुत बदल चुकी है?

21वीं सदी में भी पुरानी सोच...

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by chiranjeevi Konidela 🔵 (@chiranjeeviofficial.insta)

चिरंजीवी के इस बयान के बाद इंटरनेट तमाम कमेंट आ रहे हैं, जिसमें यूजर्स कह रहे हैं, कि यह पुराने दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें माना जाता था कि केवल बेटों ही परिवार या व्यवसाय की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। यह विचारधारा उन पारंपरिक सोचों से जुड़ी है,जो लंबे समय से हमारे समाज में मौजूद हैं। लेकिन, आज की दुनिया में यह धारणा धीरे-धीरे बदल रही है। महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं, चाहे वह राजनीति हो, व्यापार हो, या फिल्म इंडस्ट्री हो। लेकिन इसके बाद भी आज समाज का एक समूचा हिस्सा विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेटे पर ही निर्भर होते हैं। हम सब ने कभी न कभी अपने परिवार, रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों को यह कहते हुए सुना तो जरूर होगा कि बेटे के चक्कर में चार बेटियां हो गई।

More For You

इसे भी पढ़ें- Kangana Ranaut MP or Troll: विनेश फोगाट की जीत से ज्यादा जरूरी है तंज, इस टिप्पणी पर क्या है आपकी राय?

क्या आज भी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेटे की जरूरत?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by chiranjeevi Konidela 🔵 (@chiranjeeviofficial.insta)

अब ऐसे में सवाल यह आता है कि अगर समाज का यह बड़ा हिस्सा अगर ऐसी सोच रखता है, तो सामान्य और गरीब आदमी की क्या ही बात करें। आज के समय में यह सवाल उठाना वाजिब है कि क्या विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेटों की जरूरत है। क्या बेटियां अपने पिता की लेगेसी को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं। पहले के समय के लोगों की सोच थी कि परिवार की जिम्मेदारियों और विरासत को केवल बेटे ही संभाल सकते हैं, लेकिन 21वीं सदी में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी क्षमता और काबिलियत साबित की है। बेटा हो या बेटी हर कोई अपनी मेहनत और टैलेंट से परिवार की प्रतिष्ठा और विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। बहुत सी महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और विरासत को न सिर्फ आगे बढ़ा रही हैं, बल्कि उसे नई दिशा भी दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें- 106 साल की रमाबाई ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 3 गोल्ड मेडल, जानिए उनके बारे में

इस आर्टिकल के बारे में अपना जवाब कमेंट बॉक्स पर हमें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।