herzindagi
rambai who won three medals in national athletics championship in hindi

106 साल की रमाबाई ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 3 गोल्ड मेडल, जानिए उनके बारे में

106 साल की रामबाई ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। 18वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत उत्तराखंड के देहरादून में हुई थी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-30, 11:11 IST

हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में 18वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई थी। इस चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चैंपियनशिप में 106 साल की हरियाणा की रामबाई ने भी भाग लिया था और उन्होंने तीन गोल्ड मेडल भी जीते।

कौन हैं 106 साल की रामबाई? 

कदामा गांव में रहने वाली 106 साल की रामबाई को गांव के लोग प्यार से उड़नपरी परदादी कहकर बुलाते हैं। उनकी 70 साल की बेटी संतरा देवी और 42 साल की पोती शर्मिला भी हैं। वे दोनों उनके साथ कई प्रतियोगिता में शामिल होती हैं। उन्होंने 100, 200 मीटर दौड़ और रिले दौड़ के साथ-साथ लॉन्ग जंप में अपनी बेटी और पोती के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है।

रामबाई घरेलू कामकाज से लेकर खेत में काम भी कर चुकी हैं। एथलेटिक्स में उनकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी। जब पंजाब की मान कौर ने 100 साल की उम्र में वैंकूवर में अमेरिका मास्टर्स गेम में 100 एमएस प्रिंट में 1 मिनट और 21 सेकंड का समय लेकर इतिहास रच दिया था। 

इसे भी पढ़ें-HZ Exclusive: लोगों के सवालों से डरी नहीं पोयम काबरा, जानें उनके ज्वेलरी ब्रांड के बारे में

इससे पहले भी जीता है गोल्ड मेडल

 

इससे पहले रामबाई ने साल 2021 में वडोदरा में हुई नेशनल चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल जीते थे और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जब उन्होंने 18वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह हर रोज सुबह 4 बजे उठकर 5 से 6 किलोमीटर तक दौड़ लगाती हैं। हर दिन गांव के देसी खाने के साथ वह 250 ग्राम घी खाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दूध, दही और घी उनके सबसे पसंदीदा है और वह नियमित तौर पर इसका सेवन करती हैं।

 इसे भी पढ़ें-झोपड़ी में एक बल्ब लगाकर रहने वाली 90 साल की बुजुर्ग महिला के घर आया एक लाख का बिल

उनकी जीत का वीडियो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दादी का वीडियो ट्वीटर पर भी शेयर किया था। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- twitter 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।