बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में है। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और घर के अंदर उनके स्टेटमेंट्स को लेकर भी काफी बवाल मचा हुआ है। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का हिस्सा हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड के वार में कुनिका के बेटे अयान भी उन्हें सपोर्ट करने आए और कई ऐसी बातें कहीं जिन्हें सुनकर सलमान खान समेत सभी इमोशनल हो गए। हालांकि, इसके बाद कुनिका ने घर में कई ऐसे स्टेटमेंट दिए कि सारे घरवाले उनके खिलाफ हो गए। इसी बीच कुनिका का एक इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में रेप को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। अब कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी उन पर निशाना साधा है और उन्हें लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
कुनिका सदानंद का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें नही लगता है कि इंडस्ट्री में रेप जैसा कुछ होता है क्योंकि लड़की की तरफ से भी कोई न कोई इशारा होता है।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि वह नहीं मानती हैं कि हमारी इंडस्ट्री में रेप जैसा कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जैसे मानो कोई लड़की आपके पास आई काम मांगने और नॉर्मली कहा है कि मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं सर, कोई अच्छा रोल हो तो बताइए। यह नॉर्मल तरीका हुआ लेकिन अब वही अगर शर्माते हुए या नैन नक्श दिखाते हुए कहे, तो बात अलग होगी। यह इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें उनके इस स्टेटमेंट के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुमार सानू के बेटे और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने रिएक्ट किया है और कुनिका पर कई इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने कहा है, 'अपने पूरे करियर में इन्होंने खुद ऐसा ही किया है...शादीशुदा मर्दों के साथ...उन सबके साथ जिन्हें वह हाथ लगा सकती थीं, खैर ज्यादा मुंह नहीं खोलना वरना बहुत धोती खुल जाएंगी।' बता दें कि कुनिका और कुमार सानू लंबे समय तक रिलेशन में थे और उस वक्त कुमार सानू शादीशुदा थे।
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।