सोनम कपूर ने जब आनंद आहूजा के साथ धूमधाम से शादी की थी, तो लंबे वक्त तक वह सुर्खियों में रही थीं। सोनम की शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने जमकर ठुमके लगाए थे। इस दौरान आनंद और सोनम की ढेर सारी क्यूट तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। अपनी शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प वाकये सोनम कपूर ने कपिल शर्मा के शो में बयां किए।
इस शो में सोनम अपने पापा अनिल कपूर और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की कास्ट के साथ पहुंची थी, यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। सोनम ने शो में अपनी शादी की 'जूता चुराई' की रस्म से जुड़ा एक मजेदार वाकया बताया सोनम के शब्दों में, 'इस रस्म के लिए मेरी खास दोस्त स्वरा भास्कर, जिनके साथ मैंने 'वीरे दी वेडिंग' में काम किया था, ने आनंद के जूते को छिपाने की प्लानिंग की थी, तब आनंद ने उन्हें चकमा दिया था।
इसे जरूर पढ़ें: लव यू पापा ...अनिल कपूर के बर्थडे पर सोनम कपूर ने लिखा ये इमोशनल मैसेज
दरअसल आनंद ने अपनी जगह अपने भाई के जूते रख दिए थे। हालांकि स्वरा जूते छिपाने की कवायद में नाकाम रहीं, लेकिन उन्होंने शगुन के रूप में आनंद से पैसे लेने का इंतजाम जरूर कर लिया।
इसे जरूर पढ़ें: साल 2018 में #MeToo पर खुलकर बोलीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, सपोर्ट मिलने के साथ सेलेब्स में जमकर हुई भिड़ंत
सोनम की शादी से जुड़े मजेदार पलों पर चर्चा के दौरान कपिल ने भी सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर से एक सवाल पूछ लिया, 'क्या आप भी सोनम के लिए दूल्हा ढूंढ़ने गए थे?', इस पर अनिल कपूर का जवाब था, 'मैंने ऐसा कभी ऐसा नहीं किया। इसी दौरान सोनम ने बताया, 'मैं आनंद से पहली बार तभी मिली थी, जब वह उनके बारे में आश्वस्त हो गई। मैं और आनंद, दोनों ने फैसला किया था कि हम शादी करना चाहते हैं, तब हमने इस बारे में अपने परिवार को बताया। था'
यह विडियो भी देखें
इस बात पर मजाकिया अंदाज में कपिल ने न्यूली मैरिड सोनम से पूछा, 'शादी के तुरंत बाद काम फिर से शुरू करने के लिए बधाई, लेकिन अन्य महिलाओं की तुलना में, जो इस दौरान एक ब्रेक लेना पसंद करती हैं की तुलना में उन्होंने जल्दी अपने चूड़े क्यों उतार दिए? ( पंजाबी शादियों में परंपरा के अनुसार 45 दिनों के बाद महिलाएं अपना चूडा ( शादी की चूड़ियां ) उतारती हैं। इस पर सोनम ने तुरंत कहा, 'अपनी शादी के बाद मैंने भी चूड़े पहने थे, लेकिन मेरे पति आनंद आहूजा, जो अमेरिका से हैं, काफी मजाकिया और सहज इंसान हैं, ने मुझसे पूछा कि "तुमने क्या पहना है" और मैंने उन्हें समझाया। इस पर उन्होंने कहा, "प्लीज इन्हें हटा दो, यह तुम्हारे कपड़ों से मैच नहीं कर रहा।"
सोनम कपूर शो में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की पूरी कास्ट के साथ आईं थीं, जिनमें अनिल कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव के साथ और सितारे भी शामिल हुए। इस शो में कपिल शर्मा के साथ सोनम और सभी एक्टर्स ने हंसी-मजाक के साथ फिल्म में अपनी भूमिकाओं को लेकर बात की। इस दौरान कॉमेडियन भारती सिंह के साथ मस्ती करते हुए 'मिस्टर इंडिया' ठुमके लगाते नजर आए।
दिलचस्प बात ये है कि कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के साथ बीच-बीच में सिंगिंग भी शुरू कर देते हैं। जब उन्होंने गाना शुरू किया तो खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला ने भी उनका साथ दिया। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने समय की मिस इंडिया और कई हिट की एक्ट्रेस रही जूही चावला कभी सिंगर बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया।
हम उम्मीद करते हैं कि सोनम की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म को कामयाबी मिले और दर्शकों को इसी बहाने सोनम का एक दिलचस्प और दमदार किरदार देखने को मिले। वैसे कपिल शर्मा के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' कास्ट की मस्ती आप इस वीकेंड सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो में देख सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।