जो मां बचपन से अपने बेटे की छोटी-से छोटी चीज का खयाल रखती है, उसे हर मुश्किल का सामना करने की हिम्मत देती है, मुश्किलें आने पर आगे बढ़ने का हौसला देती है और हार का सामना करने पर उम्मीद का दामन ना छोड़ने के लिए बेटे को ढांढस बंधाती है, वही मां घर में बहू के आने पर सासू मां के नए किरदार में खुद को पाती है। बेटे के साथ जीवन साझा करने वाली बहू को ममता की छांव देकर उसे अपना बना लेना और नए घर के तौर-तरीकों और जिम्मेदारियों में सासू मां की भूमिका बेहद अहम होती है। शादी-शुदा जिंदगी को सफल बनाने के लिए सासू मां को खुश रहना बहुत अहम माना जाता है। चाहें आम महिला हो या बॉलीवुड सेलेब्स हर महिला यह बात बखूबी जानती है कि पति के साथ-साथ उनकी मां को खुश रखकर ही वह अपने मैरिटल लाइफ में खुशियां हासिल कर सकती है। अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें तो इस मामले में सोनम कपूर, जूही चावला, रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेस का जवाब नहीं, जिन्होंने अपनी सासू मां के साथ मां-बेटी जैसी बॉन्डिंग डेवलप कर आज के दौर की महिलाओं को नए रिलेशनशिप गोल दिए हैं। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस विद्या बालन ने इन एक्ट्रेसेस के साथ अपने रेडियो शो 'धुन बदल के तो देखो' में बात की और जाना कि सासू मां के साथ इनके रिश्ते कितने स्ट्रॉन्ग हैं। इन एक्ट्रेसेस ने अपनी सासू मां के बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं-
सोनम कपूर ने पिछले साल आनंद आहूजा के साथ धूमधाम से शादी कर ली थी, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज शरीक हुए थे। सोनम कपूर को अपनी सास में अपनी मां ही नजर आती हैं। पिछले साल सोनम कपूर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अपनी सासू मां को मां ही कहती हूं। उनके दो बच्चे हैं और वह मुझे तीसरे बच्चे की तरह मानती हैं। वह मेरी दोस्त हैं और साथ में मेरी मां भी हैं। उन्होंने मुझे उतना ही प्यार दिया है जितना मेरी मां ने मुझे दिया है। उनकी बेटी नहीं थी और आनंद से शादी करने के बाद उन्हें मुझमें बेटी मिल गई। मुझे लगता है कि इस मामले में मैं जितनी लकी हूं, हर किसी को उतनी ही खुशकिस्मती मिलनी चाहिए।' सोनम कपूर के अपनी सासू मां के लिए ऐसा प्यार देखने के बाद लगता है कि जैसे मां और सासू मां के बीच में फर्क कम होता जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: रंग लाई रुचि झा और रेणुका कुमारी की मेहनत, खूब चला ये सास-बहू का स्टार्टअप
रानी मुखर्जी अपनी सासू मां पामेला के बारे में कहती हैं, 'मां की मैं जितनी तारीफ करूं, कम है। वह शानदार महिला हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने आदित्य की इतनी अच्छी परवरिश की है। उनके बारे में बताना मुझे बहुत अच्छा लगता है क्योंकि वह दिल की बहुत अच्छी हैं। आदित्य जितने बेहतरीन इंसान हैं, वह मां की अच्छी परवरिश का ही नतीजा है। उन्होंने अपने बेटे को इतनी अच्छी वैल्यू दी हैं कि मैं हमेशा इसके लिए उन्हें थैंक्स कहती रहती हूं।'
यह विडियो भी देखें
जूही चावला अपने पति जय चावला की मां मोना चावला को काफी ज्यादा पसंद करती हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थकतीं। विद्या बालन से रेडियो शो में चर्चा करने के दौरान उन्होंने अपनी सासू मां के बारे में कहा, 'उनके होने से मुझे हमेशा बहुत मजबूती मिली है। उनके प्यार और अपनेपन ने मुझे सिखाया कि हर इंसान के लिए सपोर्ट सिस्टम कितना जरूरी होती है। शूटिंग के दौरान अक्सर मुझे अपने बच्चों को छोड़कर जाना पड़ता था। तब मेरी सासू मां मेरे बच्चों का पूरा खयाल रखती थीं। मुश्किल की घड़ी में वह खुद हमेशा हमारा मजबूत सहारा बनती थीं। इसीलिए उनकी स्थान मेरी जिंदगी में बहुत स्पेशल है।'
आज के दौर की जया बच्चन-ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा-डेनिस मिलर जोनस, करीना कपूर-शर्मीला टैगोर जैसी पॉपुलर सासू-बहू की जोड़ियां भी हमें खूब इंस्पायर करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन पॉपुलर सास-बहू की जोड़ियों की तरह हर महिला की अपनी सासू मां के साथ रिलेशनशिप प्यार भरी और बेहद स्ट्रॉन्ग हो।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।