इस पौधे के पत्तों को पानी में उबालकर लगाएं पोछा, मक्खी-मच्छर की परेशानी से मिल सकता है छुटकारा

मक्खी और मच्छरों की भिनभिनाहट किसी को पसंद नहीं आती है। ऐसे में इनसे बचने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं एक ऐसा पौधा है जिसके पत्तों को पानी में उबालकर पोछा लगाने से मक्खी और मच्छरों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है? आइए, इस बारे में यहां जानते हैं। 
Mosquito Repellent Plants

गर्मी का मौसम आते ही मक्खी और मच्छरों की समस्या आम हो जाती है। मक्खी और मच्छर सिर्फ हमारे आस-पास भिनभिनाते नहीं हैं, बल्कि कई तरह की बीमारियों भी लेकर आते हैं। इनकी वजह से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां भी घर में दस्तर दे जाती हैं। ऐसे तो मक्खी और मच्छरों से निपटने के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल्स मिलते हैं। यह केमिकल्स असरदार तो होते हैं, लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अब सवाल उठता है कि अगर केमिकल्स का इस्तेमाल न किया जाए तो किस तरह से मक्खी-मच्छरों से निपटा जा सकता है। इस सवाल के जवाब में हम यहां आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पत्तियों के इस्तेमाल से मक्खी-मच्छरों की परेशानी कम हो सकती है।

ऐसे कई पौधे होते हैं जिनकी पत्तियों में कीट-कीड़ों से निपटने वाले गुण होते हैं। इन्हीं में से एक लेमनग्रास भी है। जी हां, लेमनग्रास का इस्तेमाल आपने अभी तक चाय में फ्लेवर डालने के लिए सुना होगा। लेकिन, अगर आप घर में मक्खी और मच्छरों की समस्या से परेशान हैं तो लेमनग्रास की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि मक्खी और मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए लेमनग्रास का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

मक्खी और मच्छरों से निपटने में कैसे मदद कर सकता है लेमनग्रास का पौधा?

lemongrass plant

दरअसल, लेमनग्रास का पौधा जिसे हिंदी में नींबूघास भी कहा जाता है। अपने औषधीय गुणों के साथ-साथ तेज खुशबू के लिए भी जाना जाता है। तेज गंध की वजह से लेमनग्रास का पौधा मक्खी और मच्छरों से निपटने में भी मदद कर सकता है। क्योंकि, इसकी पत्तियों में सिट्रोनैला नाम का एक नेचुरल ऑयल होता है जिसे इंसेक्ट रेपलेंट भी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: मौसम बदलते ही मच्छरों का बढ़ गया है आतंक, इस हरी सब्जी के छिलके दिला सकते हैं राहत

मक्खी और मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए लेमनग्रास की 2 से 3 पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। अब लेमनग्रास वाले इस पानी को अपने पोछे के पानी में मिक्स कर लें और इस पानी का पोछा पूरे घर में लगाएं। लेमनग्रास वाले पानी का पोछा हर दिन घर में लगाने से मक्खी और मच्छरों की समस्या कम हो सकती है। इसी के साथ लेमनग्रास की खुशबू पूरे दिन आपके घर को तरोताजा और महकाने में मदद कर सकती है।

लेमनग्रास की पत्तियों के साथ-सात इसका ऑयल भी पानी में मिलाकर घर में स्प्रे किया जा सकता है। या इसे अरोमा डिफ्यूजर में डालकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, अगर आपकी बालकनी में लेमनग्रास का पौधा लगा है तो यह मक्खी और मच्छरों के लिए एक नेचुरल बैरियर की तरह काम करता है और उनकी घर में एंट्री को भी रोक सकता है।

लेमनग्रास के अलावा इस पौधे की पत्तियां भी आ सकती हैं काम

how to get rid of mosquitoes (2)

लेमनग्रास की पत्तियों के अलावा नीम की पत्तियां भी मक्खी और मच्छरों की समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकती हैं। नीम का प्राचीन समय से घरेलू उपचार और सफाई में इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, अगर आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका पोछा लगाते हैं, तो यह घर को जर्म्स फ्री रखने और मक्खी-मच्छरों को दूर रखने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: कमरे से लेकर आंगन तक में मच्छरों ने बैठना कर दिया है मुश्किल, इस एक पीली और हरी चीज से मिल सकती है राहत

नीम की तेज गंध और उसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी वायरल गुण आपके घर के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद कर सकते हैं। कमाल की बात यह है कि नीम और लेमनग्रास की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाए तो यह सस्ती, असरदार और बिना किसी साइड इफेक्ट को मच्छरों और मक्खियों को दूर रख सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • लेमन ग्रास को हिंदी में क्या कहते हैं?

    लेमन ग्रास को हिंदी में नींबू घास, चायना, मालाबार घास जैसे नामों से जाना जाता है।