Low Voltage होने पर पंखा और लाइट कर रहे हैं परेशान? इन आसान जुगाड़ों से मिलेगी राहत

अगर लो वोल्टेज की वजह से आपके घर का पंखा और लाइट सही तरह से काम नहीं कर रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं।
voltage problems

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा बिजली जाने की समस्या होती हैं, और कई बार जब बिजली आती है लो वोल्टेज रहता है। ऐसे में आपके घर के अप्लायंसेज़ सही तरह से काम नहीं करते हैं। इस वजह से जहां आप परेशान हो जाती हैं, वहीं बिजली सही तरह से न आने की कारण कई सारे काम भी अटक जाते हैं। अगर आप लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं, तो आप आर्टिकल में बताए गये आसन जुगाड़ आपना सकती हैं।

लो वोल्टेज में इन आसान जुगाड़ों से मिलेगी राहत

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान जुगाड़ बता रहे हैं। इन्हें आप Low Voltage के दौरान घर की बिजली की जरूरतें पूर्ति करने के लिए फॉलो कर सकती हैं।

वोल्टेज स्टेबलाइजर का करें इस्तेमाल

लो वोल्टेज होने पर वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आप बिजली के वोल्टेज को कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही बिजली को सही लेवल पर लाकर घर के अप्लायंसेज़ इस्तेमाल किया जा सकते हैं.

यह आपके एप्लायंसेज को नुकसान होने से बचाता है, और इनकी परफॉरमेंस को भी ठीक करता है।

LED lights

घर पर लगाएं LED लाइट

लो वोल्टेज के दौरान आप घर में लगे बल्ब की जगह LED लाइट इस्तेमाल करें। LED लाइट लो वोल्टेज में अच्छी रोशनी देते हैं, साथ ही इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है।

LED लाइट्स का इस्तेमाल करने से बिजली की बचत भी होती है और आपका बिल भी कम आता है।

पंखों का कैपेसिटर करें चेक

कैपेसिटर पंखें को शुरू करने साथ ही उसे तेज गति में चलने में मदद करता हैं। लो वोल्टेज के होने पर कैपेसिटर का बदलवाएं ताकि पखा सही से चले।

लो वोल्टेज के दौरान आप उन अप्लायंसेज का इस्तेमाल न करें जिनकी जरूरत नहीं है, ऐसा करने से भी पंखा सही चलेगा।

inverter battery

इन्वर्टर पर शिफ्ट करें बिजली

अगर आपके पास इन्वर्टर है, तो आप घर की लाइट इन्वर्टर पर शिफ्ट कर दें ताकि पंखा सही तरह से चलें और घर में सही रोशनी आए।

इन्वर्टर का इस्तेमाल करते समय इस बात का ख्याल रखें कि इस पर कम वोल्टेज वाले उपकरण भी चलाएं।

इसे भी पढ़ें-बेडरूम या हॉल कहां पर इन्वर्टर लगवाना रहता है सही? यहां जानें एक्सपर्ट से जवाब

इस आर्टिकल में बताए गए इन आसान जुगाड़ों की मदद से लो वोल्टेज में लाइट और पंखे के सही से काम न करने की समस्या से राहत मिल सकती है, और ये बेहतर तरीके से काम करेंगे।

Image credit-freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP