क्या आपकी Curtain Rod दिखने लगी है काली और मैली? ट्राई करें ये स्मार्ट क्लीनिंग ट्रिक्स

घर में लगी कर्टेन रॉड अगर काली और गंदी हो गई है। तो आप इस आर्टिकल में बताए गए ट्रिक्स की मदद से इन्हें साफ कर सकती हैं। 
 clean dirty black curtain rods

पर्दे आपके घर को सुंदर बनाने का काम करते हैं, और यही वजह है कि जब ये गंदे दिखते हैं तो आप इन्हें तुरंत धो देती हैं। लेकिन, पर्दों को टिकाने वाली रॉड को अक्सर साफ नहीं किया जाता। इस वजह से धूल, गंदगी और नमी के कारण ये रॉड्स काली पड़ जाती हैं। इनके काले होने से आपके घर का लुक खराब हो जाता है, और ऐसे में इन्हें साफ करना जरूरी है। कई महिलाएं इन्हें साफ करना एक मुश्किल काम समझती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है इन रॉड्स को आप आसानी से साफ कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्मार्ट क्लीनिंग ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से काली और मैली नजर आने वाली कर्टेन रॉड को साफ कर सकती हैं।

लिक्विड साबुन और पानी का घोल

कर्टेन रॉड को साफ करने के लिए आप लिक्विड साबुन और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों चीजों की मदद से रोड पर जमी धूल, चिकनाई और काली हुई रॉडस आसानी से साफ हो सकती हैं।

curtain rod

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक मग में थोड़ा-सा लिक्विड साबुन डालें।
  • इसके बाद इसमें गर्म पानी मिलाएं।
  • एक नरम कपड़े को घोल में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें।
  • अब इस कपड़े से रॉड को धीरे-धीरे पोंछें।
  • इसके बाद साफ पानी में भिगोए कपड़े से साबुन के निशान हटा दें।
  • अंत में सूखे कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।

नींबू का रस और नमक

अगर कर्टेन रॉड पर जंग या काले धब्बे पड़ गए हैं, तो आप नींबू के रस और नमक की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। इन दोनों चीजों की मदद से रॉड को प्रभावी ढंग से साफ किया जा सकता है।

lemon and salt

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में 2 चम्मच नमक के साथ नींबू का रस लें।
  • इन दोनों चीजो को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को रॉड पर जहां दाग हैं, वहां लगाएं।
  • इसके बाद आप ब्रश की मदद से इसे रगड़ें।

इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप अपने घर की काली और गंदी पड़ी कर्टेन रॉड्स को साफ और चमकदार बना सकती हैं, और अपने कमरे की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-रॉड की मदद से आर्गेनाइज करें अपना किचन, जानिए कुछ टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP