Shirt Collar Cleaning Tips: गर्मी में शर्ट का कॉलर कई बार इतना काला पड़ जाता है कि देखने भी अजीब लगता है। अरे रुकिए, ऐसा भी नहीं इस शर्ट को महीनों से साफ नहीं किया बल्कि दो दिन लगातार पहन लेने पर शर्ट के कॉलर का ऐसा हाल हुआ। अब ऐसे में इन शर्ट के कॉलर साफ करने में उफ्फ! सफेद शर्ट का कॉलर। रगड़-रगड़कर थक गए हैं, पता नहीं कब होगा साफ। कई बार तो सिचुवेशन आ जाती है। हालांकि यह समस्या आम है कि लाख रगड़ने के बाद भी उस पर जमी गंदगी निकलने का नहीं लेती है, इससे हर कोई परेशान रहता है। खासकर जब ऑफिस या पार्टी में जाने की तैयारी हो।
घंटों ब्रश और साबुन रगड़ने या भिगोकर रखने के बाद भी कॉलर का हाल जस-का तस देखने को मिलता है। यह न सिर्फ देखने में खराब लगता है बल्कि पूरी पर्सनैलिटी पर नेगेटिव असर छोड़ता है। अब ऐसे में हमें लगता है कि शायद शर्ट पुरानी हो गई है या डिटर्जेंट सही नहीं है। लेकिन बता दें कि कॉलर पर यह कालापन आमतौर पर हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने,तेल,डेड स्किन सेल्स और वातावरण की धूल-मिट्टी के कारण होता है। ये सब मिलकर कपड़े के रेशों में गहराई तक बैठ जाते हैं, जो सिर्फ सामान्य धुलाई से बाहर नहीं निकलते।
अगर आपके सफेद शर्ट के कॉलर भी जिद्दी और काला है, तो इस लेख में आज हम आपको आसान और असरदार तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे वापस से चमका सकती हैं।
डिश सोप और बेकिंग सोडा का कमाल
बर्तन धोने वाला लिक्विड कॉलर पर लगे चिकनाई को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा जब इस लिक्विड में बेकिंग सोडा मिक्स करते हैं, तो वह स्क्रबिंग एजेंट की तरह काम करता है। चलिए जानते हैं कैसे करें इसका कॉलर साफ करने में-
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में शर्ट के कॉलर से जिद्दी दाग हटाने के टिप्स एंड ट्रिक्स
- सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें।
- अब इसमें कुछ बूंद डिश सोप की डालकर पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा सा पानी मिलाएं।
- इसके बाद इस पेस्ट को सीधे कॉलर के काले हिस्से पर लगाएं।
- फिर पुराने ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।
- 15-20 मिनट छोड़ने के बाद शर्ट को सामान्य तरीके से धो लें।
नींबू का रस और नमक
- शर्ट का कॉलर चमकाने के लिए एक नींबू को आधा काट लें।
- अब कॉलर के दाग वाले हिस्से पर थोड़ा सा नमक छिड़कें।
- इसके बाद नींबू को नमक छिड़की हुई जगह पर रगड़ते हुए साफ करें।
- लगभग 10-15 मिनट छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें-कॉलर साफ करने के लिए नहीं पड़ेगी ब्रश की जरूरत, इन 2 चीजों से चमक जाएगा नए जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों